
Swachh Survekshan 2024
छिंदवाड़ा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। तीन स्तरों में बांटे गए इस मूल्यांकन मापदंड में जनता की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जनता की भूमिका 14 फीसद यानी 1295 अंकों तक निर्धारित है।
दरअसल, शहरवासियों की आदतों पर भी सर्वेक्षण के मानक निर्भर हैं। खास तौर पर स्रोत पृथक्करण, अपशिष्ट संग्रह, घरों में ही सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग करना दैनिक आदतों में शामिल किया जाना है। जलाशय एवं सार्वजनिक स्थानों में कचरे को न फेंकना, पुराने कपड़े एवं किताबें जरूरतमंदों को प्रदान करना... इस तरह की गतिविधियों को अपनाकर नागरिक अपनी ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहभागिता दे सकते हैं।
मिल जाता है गीला-सूखा कचरा
शहर के 48 वार्डों में कचरा कलेक्शन वाहन संचालित हैं। कुछ वार्डों में सूखा कचरा अधिक निकलता है, तो कुछ वार्डों में गीला कचरा। नागरिक घर में तो गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करते हैं, लेकिन कचरा कलेक्शन वाहन चालक खुद ही कचरे को किसी भी चेंबर में डालने के लिए कह देते हैं।
दरअसल, वे वाहन के दोनों चेम्बर भरने के बाद ही डम्पिंग ग्राउंड पर जाना चाहते हैं। यदि गीला और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने को कहते हैं तो किसी एक चेम्बर के भरने के बाद सम्भावना बढ़ जाती है और दूसरा चेम्बर खाली रह जाता है। ऐसी स्थिति में यदि वे डम्पिंग ग्राउंड जाएंगे तो उन्हें फेरे बढ़ाने पड़ेंगे और ईंधन की खपत बढ़ जाएगी। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए काफी संख्या में नागरिक एवं सफाई कर्मी कचरे को जला देते हैं। इस आदत से रैंकिंग में 20 अंकों का नुकसान होता है।
कहीं भी थूकने की आदत
अक्सर आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में रेड स्पॉट देखे जाते हैं, जो आमजन के पान-गुटखा खाकर थूकने से बने होते हैं। खुले में पेशाब करने की आदत के कारण यलो स्पॉट भी रैंकिंग में अंकों को कम कर सकती है। दोनों के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं। कचरे के बाक्स को अधिक भरने की आदत से भी अंकों में नुकसान होगा। नालियों में कचरा फेंकने की आदत भी काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
इनका कहना है
अपशिष्ट को स्रोत पर ही 100 प्रतिशत अलग-अलग करने वाले वार्डों में गीला, सूखा, सैनेटरी, एवं घरेलू हानिकारक कचरे को अलग रखने पर ही 300 अंकों का फायदा हो सकता है। इसके लिए जन जागरूकता अभियानों में और तेजी लाई जाएगी।
अभिनव तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी
Published on:
19 Feb 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
