16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीप प्लान मोटू, पतलू और शिजुका ने किया कैटवॉक

नपा का अभियान: स्वीप प्लान के अंतर्गत निकाली जागरुकता रैली

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

स्वीप प्लान मोटू, पतलू और शिजुका ने किया कैटवॉक


जुन्नारदेव. स्वीप अभियान के अंतर्गत जिले के जुन्नारदेव के नगर पालिका प्रशासन ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया। यह रैली पं. रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक शाला से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दीनदयाल पार्क पहुंची। जहां इसका समापन हुआ ।
रैली का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार, प्राचार्य पंडित रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक शाला साबिर अली, उपयंत्री देवेंद्र कुमार डेहरिया, मुकेश चौरसिया, राजेश तिवारी, मधु खादीपुरे, पीएल सक्सेना, लदरे और देवेंद्र साहू ने किया।
इस रैली में नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के मुख्य अधिकारी सतेंद्र सलवार, उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया, शुभलता आर्य, राजेश तिवारी, मुकेश चौरसिया, महर्षि चौरसिया, एल पी सक्सेना, रमता शर्मा, सुशील लदरे, मधु खदीपुरे, राधेश्याम मरापे, सहित निकाय के सभी अधिकारी/कर्मचारी, पं रवि शंकर शुक्ल स्कूल व अरविंद स्कूल के प्राचार्य व समस्त स्टाप, 18 वर्ष से अधिक के स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, नगरीय क्षेत्र के सभी बीएलओ शामिल रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं का सहयोग
मतदाता जागरुकता रैली के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले के निर्देशन में नगर के समस्त वार्डों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने भी अपना भरपूर सहयोग देकर बच्चों के पसंदीदा इन कार्टूनों के साथ जमकर मतदाता जागरुकता प्रचार किया। इस दौरान मतदान के दौरान स्याही वाली उंगली दिखाकर जमकर सेल्फी ली गयी। नपा का अभियान: स्वीप प्लान के अंतर्गत निकाली जागरुकता रैली मोटू, पतलू और शिजुका ने किया कैटवॉक