
cricket
छिंदवाड़ा . इंदिरा गंाधी क्रिकेट मैदान (शुक्ला ग्राउंड) पर आयोजित टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलबी शास्त्री दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए, जिसमें 28 रन सुमित चिकारा व 22 रन पारस ने बनाए। गेदबांज प्रशांत मावई ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य को शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ग्वालियर ने 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया । 26 रन जतिन व 20 रन प्राजंलपुरी ने बनाए और दो विकेट ऋषभ पहल ने लिए। मैच 3 विकेट से शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ग्वालियर ने जीतकर क्र्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच में अम्पायर रवि दीक्षित व बिलाल खान रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी, हिमांशु जायसवाल व उमेश नारंग रहे। कामेन्ट्रेटर की भूमिका श्रांत चंदेल व उज्जवल सूर्यवंशी ने निभाई। मैच में मैन ऑफ द मैच प्रशांत मावई को दिया गया।
मुख्य अतिथि आयुक्त नगर पालिक निगम इच्छित गढ़पाले रहे। प्रतियोगिता सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि बुधवार को 12 बजे से क्र्वाटर फाइनल मैच फ्रीडम फाइटर एसएएफ. छिंदवाड़ा व शिवपुरी क्रिकेट अकादमी ग्वालियर के मध्य खेला जाएगा।
छात्रों ने स्लोगन, पोस्टर पेंटिंग स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा
छिंदवाड़ा. सतपुड़ा लॉ कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत १२ से १९ जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद पर आधारित विभिन्न पहलुओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा।
स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया डेहरिया, द्वितीय दिशा विश्वकर्मा, तृतीय प्रियल मौर्य रहे। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में आकाश सूर्यवंशी प्रथम, संतोषी यादव द्वितीय एवं स्वाति राव तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका किसी ने किसी माध्यम से सुनिश्चित करें। इस दौरान स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य अश्वनी जायसवाल के निर्देशन में किया जा रहा है।
Published on:
17 Jan 2018 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
