छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के गेट नंबर तीन पर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय हेरिटेज की सूची में शामिल होने के बाद भी सौंदर्यीकरण को तरस रहा है। योजना तो बनाई गई, लेकिन वह फिलहाल ठंडे बस्ते में है। सौंदर्यीकरण न होने से इस बारिश में फिर इमारत की छत पर तिरपाल डालकर काम चलाना पड़ रहा है।