जांच से मचा हडक़म्प
संयुक्त टीम जांच के बाद पूरी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी। दरअसल, प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देशित किया है। प्रदेशभर में इस जांच से पूर्व से हडक़म्प मचा हुआ है।
सारना की सराफा दुकान में चोरी
छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी अंतर्गत नरसिंहपुर मार्ग पर ग्राम सारना में चोरों ने सराफा दुकान को निशाना बनाया। 14-15 दिसंबर की रात चोरों ने सारना स्थित श्रीराम ज्वेलर्स शॉप की शटर तोडक़र चांदी की ज्वेलरी और नकदी पार कर दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के जेवरात व आठ हजार रुपए पर हाथ साफ किया है। घटना दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें तीन नकाबपोश नजर आ रहे हैं। धरमटेकड़ी चौकी में पदस्थ एसआई अविनाश पारधी ने बताया कि दुकान संचालक नारायण सोनी निवासी खिरका मोहल्ला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।