
CBI Raid in chhindwara
छिंदवाड़ा। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के 375 नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए सीबीआई की टीम सभी जिलों में पहुंच रही है। इस दौरान टीम तय गाइडलाइन को जांच रही है कि जिन नियमों के तहत नर्सिंग कॉलेज संचालित करने की अनुमति दी गई थी, उसका पालन हो रहा है या नहीं। इसी क्रम में शुक्रवार को सीबीआई की टीम काराबोह रिंगरोड स्थित एसएके मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस पहुंची। टीम के साथ चार पटवारी, बैंक कर्मचारी व अन्य मौजूद थे।
इस दौरान कॉलेज संचालन के लिए बनाई गई इमारत व कॉलेज के लेन-देन के बैंक खाते की जांच की है। कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों के बारे में जानकारी व वर्तमान में कितने विद्यार्थी पढ़ रहे हंै, प्रैक्टिकल की व्यवस्था व पढ़ाने वाली फैकल्टी के बारे में भी टीम ने अध्ययन किया है। जांच के दौरान सीबीआई के अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी जानकारी देने से बचते नजर आए थे।
जांच से मचा हडक़म्प
संयुक्त टीम जांच के बाद पूरी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी। दरअसल, प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देशित किया है। प्रदेशभर में इस जांच से पूर्व से हडक़म्प मचा हुआ है।
सारना की सराफा दुकान में चोरी
छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी अंतर्गत नरसिंहपुर मार्ग पर ग्राम सारना में चोरों ने सराफा दुकान को निशाना बनाया। 14-15 दिसंबर की रात चोरों ने सारना स्थित श्रीराम ज्वेलर्स शॉप की शटर तोडक़र चांदी की ज्वेलरी और नकदी पार कर दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के जेवरात व आठ हजार रुपए पर हाथ साफ किया है। घटना दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें तीन नकाबपोश नजर आ रहे हैं। धरमटेकड़ी चौकी में पदस्थ एसआई अविनाश पारधी ने बताया कि दुकान संचालक नारायण सोनी निवासी खिरका मोहल्ला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Published on:
16 Dec 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
