20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: रेलवे ट्रैक पर मिला तहसीलदार की बेटी का शव

सौंसर के गुजरखेड़ी का मामला: पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

less than 1 minute read
Google source verification
गाली-गलौज कर कार में किया तोड़फोड़

गाली-गलौज कर कार में किया तोड़फोड़

छिंदवाड़ा। सौंसर में गुजरखेड़ी रेलवे ट्रैक पर 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती सौंसर में पदस्थ तहसीलदार भावना मलगाम की बेटी थी। उसका शव बुधवार की रात्रि को रेलवे ट्रैक पर मिला है। इस आत्महत्या के मामले में सौंसर पुलिस जांच कर रही है।


रेलवे ट्रैक पर मिले शव को लेकर पुलिस सभी तथ्यों पर पड़ताल कर रही है। सौंसर एसडीओपी डीवीएस नागर ने बताया कि सौंसर तहसीलदार भावना मलगाम दिनभर के शासकीय कार्य के बाद बुधवार शाम को घर पहुंचीं तब उनकी 19 वर्षीय बेटी पलक दिखाई नहीं दी, तो इधर-उधर तलाश की गई। तहसीलदार ने बेटी के गुम होने की शिकायत फोन से पुलिस को दे दी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। जब मौके पर पुलिस तहसीलदार को लेकर पहुंची तो उन्होंने अपनी बेटी को पहचान लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया। प्रकरण को जांच में लिया गया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन शव को बालाघाट अपने पैतृक घर ले गए।


रेलवे ट्रैक के समीप मिला मोबाइल
जांच के दौरान युवती का मोबाइल रेलवे टै्रक के समीप ही मिला। मोबाइल लॉक होने के कारण पुलिस उसकी तत्काल जांच नहीं कर पाई। मोबाइल को साइबर के पास पहुंचाया जाएगा तथा उसकी सीडीआर तथा अन्य जानकारियां ली जाएंगी। सीडीआर से लास्ट कॉल की डिटेल पुलिस को मिल जाएगी। इसके बाद आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल जाएगी।