21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोकामना कलशों से जगमगाए मंदिर

नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग पर चौसठ जोगना माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान जारी है। मंदिर में 40 मनोकामना कलश स्थापित किए हैं। सुबह -शाम महाभारती होने के साथ भजन मंडली भजन पेश कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
temple.jpg

Temple lit up with urns of wishes

छिन्दवाड़ा/पारडसिंगा. नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग पर रितु पेट्रोल पंप के समीप चौसठ जोगना माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान जारी है। मंदिर में 40 मनोकामना कलश स्थापित किए हैं। मंदिर के पुजारी सुमेरी प्रसाद दुबे ने बताया सुबह -शाम महाभारती होने के साथ भजन मंडली भजन पेश कर रही हैं। रोजाना बड़ी संख्या में भक्त पूजा अनुष्ठान के लिए आ रहे हैं। पिपला नगर के दुर्गा देवी मठ मंदिर में चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए हैं। पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। सुबह- शाम आरती एवं भजनों से माहौल धर्ममय है। मंदिर व्यवस्थापक महंत राजेश प्रकाश पुरी, महंत संजय प्रकाश पुरी की उपस्थिति में पंचमी को खप्पर आरती ,अष्टमी को हवन पूजन किया जाएगा।श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।बोरगांव के घरों व मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर घट स्थापना के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन जारी है। मंदिरों में सुबह से ही मातारानी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जाता है। मंदिर में सुबह- शाम की आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं । मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है।