
छिंदवाड़ा. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों के लिए सोमवार से बस सेवा प्रारंभ हो गई। पहले दिन कॉलेज प्रबंधन ने पांच फेरे में बस का परिचालन किया। पहला फेरा सुबह 8 बजे चंदनगांव से पीजी कॉलेज, दूसरा फेरा कॉलेज से खापाभाट, रेलवे स्टेशन से होते हुए पीजी कॉलेज, तीसरा फेरा दोपहर 12 बजे चंदनगांव से कॉलेज, चौथा फेरा कॉलेज से खापाभाट, रेलवे स्टेशन होते हुए कॉलेज एवं शाम 5 बजे कॉलेज से बस स्टैंड तक चलाई गई। हालांकि पहले दिन बस में कम ही विद्याथी सवार हुए। वहीं दूसरी तरफ अभी कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों के लिए पास भी जारी नहीं किया है। उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश का इंतजार है। कॉलेज प्रबंधन सुबह 8 बजे चंदनगांव से बस सेवा विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रही है। इसके बाद यह बस ईएलसी चौक, राजीव गांधी(प्राइवेट बस स्टैंड), मानसरोवर(बस स्टैंड), सिंधी भवन, सतपुड़ा लॉ कॉलेज मोहनगर होते हुए षष्ठी माता मंदिर पहुंचेगी। यहां से बस परासिया नाका होते हुए खजरी चौक से पीजी कॉलेज पहुंचेगी। इसके बाद बस सुबह 8.40 बजे खापाभाट, पुराना नरसिंहपुर नाका होते हुए नई आबादी (स्टेट बैंक के सामने)पहुंचेगी। इसके बाद बस रेलवे स्टेशन, तिलक मार्केट, यातायात थाना, ऊंटखाना, शिवनगर कॉलोनी होते हुए पीजी कॉलेज पहुंचेगी। विद्यार्थियों को इसके लिए प्रतिमाह 30 रुपए शुल्क देना होगा। इस बस का लाभ रेगुलर विद्यार्थी ही उठा सकेंगे।
संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सहयोगी महिला तेली समाज ने महिला परियोजना अधिकारी परासिया मोनिका उईके व राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की जिलाध्यक्ष रत्नमाला पिसे के उपस्थिति में मनिषा कृपाण के निवास पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में किशोरावस्था में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक बौद्धिक विकास के लिए परिवार व माता के दायित्व सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में निरुपमा ब्रम्हे, जयश्री घोडे, सीमा कठाने, अंजली मैकारकार, एड. वैशाली चरडे सहित अन्य सदस्य मौजूद रही।
Published on:
16 Jul 2024 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
