scriptअगले दशक 2035 तक पांच लाख का होगा शहर, पानी, आवास, और सडक़ के बढ़ाने पड़ेंगे संसाधन | Patrika News
छिंदवाड़ा

अगले दशक 2035 तक पांच लाख का होगा शहर, पानी, आवास, और सडक़ के बढ़ाने पड़ेंगे संसाधन

हर दिन खेत बन रहे क्रांकीट के जंगल,इधर नगर निगम में बजट का अभाव विकास में बाधक

छिंदवाड़ाFeb 06, 2025 / 11:49 am

manohar soni

छिंदवाड़ा. अगले दशक 2035 में शहरवासियों की संख्या 5 लाख से अधिक होगी। इसके लिए पेयजल, आवास, सडक़ समेत अन्य संसाधन विकसित करने होंगे। यह सुझाव नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने वर्ष 2035 के मास्टर प्लान पर दिया था लेकिन नगर निगम की आर्थिक हालत इन व्यवस्थाओं को देने में सक्षम नजर नहीं आ रही है। राज्य सरकार की बजट भेजने की उपेक्षा बरकरार है।
…..
हर दशक में बढ़ रही शहरी आबादी
छिन्दवाड़ा शहर समेत आसपास के ग्रामों की जनसंख्या 1991 में 153768 थी। 2001 में 211252 तथा 2011 में बढकऱ 255039 हो गई। वर्तमान 2022 में यह 3 लाख अनुमानित है। वर्ष 2035 में 504244 होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके आधार पर संसाधन बढ़ाने पड़ेंगे।
…….
58 हजार आवासों की होगी जरूरत
नगर पालिक निगम के अधीन शहरी क्षेत्र में वर्ष 2020 तक आवासों की संख्या 52653 थी। वर्तमान 2025 में ही आवास की संख्या 58800 हो गई है। वर्ष 2035 तक यह संख्या 65 हजार मकान हो जाएगी। इस आधार पर परिवार का आकार 5 होगा।
…..
60 एमएलडी पानी की होगी जरूरत

वर्ष 2035 की अनुमानित जनसंख्या 5 लाख के लिए 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन की आवश्यकता अनुसार कुल 60.75 एमएलडी जल की आवश्यकता होगी । वर्तमान में कन्हरगांव डैम एवं माचागोरा डैम के पानी के लिए 39 जल संग्रहण टंकिया उपलब्ध हैं। चंदनगांव में भरतादेव फिल्टर प्लांट में 27 एमएलडी एवं ग्राम खापाभाट में धरमटेकड़ी में 22 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र स्थित है । वर्तमान में कुल 49 एमएलडी जल शोधन क्षमता है।
..
शौचालय के ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता

छिन्दवाड़ा नगर में शौचालय से निकलने वाले अपशिष्ट जल प्रबंधन-उपचार के लिए ग्राम सर्रा में 280 केएलडी की क्षमता का फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट स्थित है । वर्ष 2035 की अनुमानित जनसंख्या 5 लाख के लिए फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाया जाना प्रस्तावित है । आवश्यकता 50 केएलडी के शोधन संयंत्र की होगी।
…..
प्रतिदिन 65 टन कचरा, बढ़ाने पड़ेंगे संसाधन

नगर में प्रतिदिन लगभग 65 टन ठोस अपशिष्ट कचरा उत्पन्न होता है । ग्राम खजरी में 9.146 हैक्टेयर जमीन नगरपालिक निगम को आवंटित की गई है । भविष्य में तालाबों एवं मार्गों के किनारों पर नागरिकों द्वारा गंदगी फैलने वाले स्थानों का चिन्हित करने के उपरांत कचरा पेटी लगाई जाना चाहिए।
….
नवीन वाचनालय का विकास जरूरी

वर्तमान में 3 वाचनालय संचालित है । शहर की प्रस्तावित वर्ष 2035 की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर नवीन वाचनालय विकसित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह वर्तमान में निवेश क्षेत्र में 17 शमशान घाट एवं 4 कब्रिस्तान स्थित है । साथ ही भविष्य में शमशान घाट / कब्रिस्तान प्रस्तावित किया जाना चाहिए।
….
सीएनजी गैस वितरण की आवश्यकता

वर्तमान में छिन्दवाड़ा निवेश क्षेत्र में खाना बनाने में एलपीजी गैस सिलेण्डरों के माध्यम से घरों में पहुंचाई जाती है । वर्ष 2035 तक आते-आते सीएनजी गैस पाइप लाइन के बारे में सोचना होगा।
…..
इनका कहना है….
नगर निगम क्षेत्र के सतत विकास के लिए बजट जरूरी है। इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई है। इस बार राज्य के बजट से छिंदवाड़ा की आवश्यक पूर्ति की उम्मीद की जा रही है।
विक्रम अहके, महापौर।
……

Hindi News / Chhindwara / अगले दशक 2035 तक पांच लाख का होगा शहर, पानी, आवास, और सडक़ के बढ़ाने पड़ेंगे संसाधन

ट्रेंडिंग वीडियो