मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग उप सचिव ललित दाहिमा के आदेश को गलत बताते हुए पीजी कॉलेज प्राचार्य पद से निलंबित हुए डॉ. सुभाष लव्हाले ने कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अतिरिक्त संचालक, जबलपुर संभाग ने उन्हें एक भी स्मरण पत्र नहीं भेजा। जबकि उन्होंने शासन को झूठी रिपोर्ट भेजी है जिस पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। वह इस संबंध में पहले प्रमुख सचिव के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करेंगे फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ तो फिर कोर्ट जाएंगे।