19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांध लबालब फिर भी सात दिन के अंतराल में मिल रहा पानी

मंधान डैम पानी से लबालब भरा हुआ है। पेेंच व्हेली जलप्रदाय परियोजना मंधान डैम से ग्राम पंचायत अंबाडा, इकलेहरा, भमोडी, भाजीपानी, जाटाछापर सहित अन्य ग्रामों को पाइप लाइन से पानी आपूर्ति की जाती है। इन दिनों सात दिन के अंतराल से पानी दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
The dam is full, yet water is available in seven days

dam is full

छिंदवाड़ा/परासिया. पेेंच व्हेली जलप्रदाय परियोजना मंधान डैम से ग्राम पंचायत अंबाडा, इकलेहरा, भमोडी, भाजीपानी, जाटाछापर सहित अन्य ग्रामों को पाइप लाइन से पानी आपूर्ति की जाती है। इन दिनों सात दिन के अंतराल से पानी दिया जा रहा है। सरपंच संघ अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि मंधान डैम पानी से लबालब भरा हुआ है। इसके बाद भी पीएचई पांच से सात दिन में पानी सप्लाई कर रहा है। इस वजह से पानी का कृत्रिम संकट बन गया है । आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है । उन्होंने बताया कि परियोजना से जुडे अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते है और जनप्रतिनिधियों की मोबाइल कॉल रिसीव नही करते है। इस वजह से समस्या का निराकरण नहीं हो पाता है। संघ ने पानी सप्लाई व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इधर वाड़ेगांव में एक बालक करंट लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अथर्व (११) पिता पुरुषोत्तम अंबरकर घर में रखे कूलर के पास अपना सामान लेने गया था तभी कूलर को छूने से करंट लगा। करंट के झटके से वह नीचे गिर गया । उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।