
The first day, the duplicate caught by the divisional team
छिंदवाड़ा . माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्धारित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम अनुसार कक्षा दसवीं के लिए पहला प्रश्न-पत्र सामान्य संस्कृत का रहा। परीक्षा के पहले दिन ही जबलपुर से सम्भागीय टीम ने जिले के विभिन्न केंद्रों में दबिश देते हुए छह नकल प्रकरण बनाए। बताया जाता है कि टीम ने सबसे ज्यादा प्रकरण अमरवाड़ा ब्लॉक में बनाए हंै। वहीं एक प्रकरण केंद्राध्यक्ष द्वारा बनाया गया। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में ३६५६३ परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन १५४३ अनुपस्थित रहे।
इन केंद्रों में बने प्रकरण
१. सीनियर बेसिक अमरवाड़ा स्कूल में दो प्रकरण, २. मॉडल स्कूल अमरवाड़ा में दो प्रकरण, ३. बालक उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में दो प्रकरण, ४. हायर सेकंडरी स्कूल अमरवाड़ा में केंद्राध्यक्ष द्वारा एक प्रकरण
मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध
कक्षा १ से ८ तक वार्षिक मूल्यांकन तथा वार्षिक परीक्षा के दौरान मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने निर्देश दिए है कि परीक्षा आरंभ होने के आधे घंटे पहले पर्यवेक्षक तथा मूल्यांकनकर्ता को अपने मोबाइल पेटी या आलमारी में सील बंद करने होंगे। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आदिवासी कन्या आश्रम का मामला...अधीक्षक सस्पेंड, दैवेभो की गई नौकरी
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित तामिया के ग्राम भौडि़यापानी स्थित आदिवासी कन्या आश्रम की अधीक्षक संगीता यादव को सस्पेंड तथा दैनिक वेतनभोगी अनीता भारती की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है। सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि दोनों कर्मचारियों द्वारा आश्रम की छात्रा के पैर जलने, उपचार में लापरवाही बतरने तथा उच्चाधिकारियों को सूचना न दिए जाने पर कार्रवाई की गई है। निबंलन अवधि में सहायक अध्यापक संगीता का मुख्यालय बिछुआ किया गया है।
जिलेभर में समाधान एक दिन सेवा कल से
समाधान एक दिन सेवा का विस्तार सात मार्च से पूरे जिले में हो जाएगा। इस सम्बंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही प्राधिकृत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अब यह सेवा अमरवाड़ा, चौरई, मोहखेड़, बिछुआ, सौंसर, पांढुर्ना, परासिया,जामई, हर्रई, तामिया, चांद और उमरेठ में भी मिल सकेगी। इस योजना में इस समय २८ सेवाएं दी जा रहीं हंै।
Published on:
06 Mar 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
