
न्यायिक अभिरक्षा
छिंदवाड़ा. मप्र में छिंदवाड़ा पहला जिला होगा जहां एक साथ तीन जेल होगी। निर्माण को लेकर लम्बे समय से सुगबुगाहट चल रही थी, लेकिन प्रस्ताव पारित होने के बाद सारे रास्ते साफ हो चुके हैं। शहर के चारों ओर सरकारी जमीन का निरीक्षण किया गया जिसके बाद मोहखेड़ ब्लॉक में जमीन मिली है। इस पर जेल कॉम्प्लैक्स की बिल्डिंग तानी जाएगी।
लिंगा बायपास से सिवनी रोड पर मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम अर्जुनवाड़ी और पौनारी की 122 एकड़ जमीन पर जेल कॉम्प्लेक्स बनाना लगभग तय हो चुका हो चुका है। 102 एकड़ शासकीय भूमि और 20 एकड़ निजी भूमि पर यह प्रोजेक्ट तैयार होगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निदेश मिलते ही 20 एकड़ निजी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि दस्तावेजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। सरकारी जमीन को लेकर भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है, केवल निजी भूमि और बजट स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। दोनों प्रक्रिया के पूरे होते ही यहां काम शुरू कर दिया जाएगा।
छिंदवाड़ा जिला जेल के जेलर आरके त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में छिंदवाड़ा पहला ऐसा जिला होगा जहां एक साथ तीन जेलें होंगी। इंदौर में भी सेंट्रल जेल है, लेकिन जिला और सेंट्रल जेल के बीच की दूरी करीब पांच किमी के आस-पास है। जबकि छिंदवाड़ा जिले मेेंं यहां एक ही कॉम्प्लेक्स के अंदर जिला जेल, सेंट्रल जेल और खुली जेल होगी। यह एक बड़ी उपलब्धि है। यहां बंदियों को तमाम तरह के प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे, जिसका फायदा उन्हें तत्काल तो नहीं, लेकिन बाद में जरूर मिलेगा।
तीन हजार बंदी और सुरक्षा में रहेंगे चार सौ जवान
जेल कॉम्प्लेक्स के अंदर जिला जेल, सेंट्रल जेल एवं खुली जेल का निर्माण किया जाएगा। तीनों जेल में तीन हजार बंदियों को रखने की क्षमता और सुविधा होगी। करीब चार सौ का स्टॉफ सुरक्षा में तैनात रहेगा। अर्जुनवाड़ी और पौनारी में 122 एकड़ भूमि पर जेल का निर्माण होना लगभग तय हो चुका है। -यजुवेन्द्र बाघमारे, जेल अधीक्षक, जिला जेल, छिंदवाड़ा
Published on:
26 Jul 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
