छिंदवाड़ा. पोदार इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए व्यक्तिगत शिक्षकों का सम्मान किया। विद्यार्थियों ने क्लास लेकर शिक्षकों की भूमिका भी अदा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विजय सिंह परिहार ने विद्यार्थियों को समाज में शिक्षा एवं शिक्षकों को महत्वपूर्ण योगदान को बताया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।