23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंटी तक को नहीं छोड़ रहे बदमाश

जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाई गई हैंडवाश व पेयजल यूनिट को भी चोर उचक्के बख्श नहीं रहे। छुट्टी के बाद शरारती तत्व स्कूल में घुस जाते हैं। एकीकृत माध्यमिक शाला लिंगा में टोटी चुरा ले गए। मजबूरन स्टाफ को प्लास्टिक की टोटी खरीदनी पड़ी। जो मध्यान्ह भोजन के समय पेयजल यूनिट पर लगाई जाती है। बाद में निकालकर अंदर रख लिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
tap.jpg

The miscreants are not even leaving the taps

छिंदवाड़ा/ लिंगा. जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाई गई हैंडवाश व पेयजल यूनिट को भी चोर उचक्के बख्श नहीं रहे। छुट्टी के बाद शरारती तत्व स्कूल में घुस जाते हैं। एकीकृत माध्यमिक शाला लिंगा में टोटी चुरा ले गए। बच्चे दो दिन ही इस यूनिट से पानी पी सके। उसके बाद नलों की टोटियां चोरी होने लगी। मजबूरन स्टाफ को प्लास्टिक की टोटी खरीदनी पड़ी। जो मध्यान्ह भोजन के समय पेयजल यूनिट पर लगाई जाती है। बाद में निकालकर अंदर रख लिया जाता है। यही हालात जैतपुर खुर्द स्कूल में है। पेयजल यूनिट में लगाई गई टाइल्स तोडफ़ोड़ दी गई। जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद मरम्मत नहीं होती। मजबूरन बच्चों को हैंडपंप से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर लिंगा में संचालित बैंक शाखाओं में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां आने वाले सही लोगों को वाहन सडक़ पर ही खड़े करने पड़ते हैं। इससे आवागमन प्रभावित होता है। राहगीरों के लिए फटपाथ पर चलने की जगह नहीं बचती है। वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। खासकर मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दिन सडक़ों पर वाहन खड़े होने से हादसे की आशंका रहती है। मुख्य मार्ग पर संचालित केनरा बैंक शाखा के आसपास स्थिति ज्यादा खराब है। निजी बैंकों की शाखाएं भी खुल चुकी है। यहां भी वहीं समस्या है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है।