
The service line rests on the bamboos and bats of jugaad.
छिंदवाड़ा/डुंगरिया. ग्राम पंचायत खापा स्वामी से लेकर डुंगरिया तक बिजली कंपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रही है। कभी भी हादसा हो सकता है। बारिश में करंट फैलने का खतरा रहेगा। 33 केवी और 11 केवी की मेन लाइन रोड के ऊपर से जा रही हैं पर इनकी गार्डिंग नहीं की गई है। तारों के टूटने का डर रहता है। कई खंभों पर पेंट भी नहीं किया गया है और उन पर जंग दिखने लगी है। वहीं सडक़ के ऊपर से गुजर रही लाइन को सपोर्ट देने के लिए बांस -बल्लियां लगा रखी है। अंधड़ के कारण इनके गिरने की आशंका रहती है।ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से बारिश से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के एई नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गार्डिंग के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं। यहां के बस स्टैंड पर ग्राहक सेवा केंद्र के बाजू में कई महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। कई बार ग्रामीणों ने पंचायत को सूचना दी पर आज तक लाइट को सुधारा नहीं गया। स्ट्रीट लाइट को जलाने के लिए जैसे तैसे वायर को छीलकर कनेक्शन कर लगाना पड़ता है जिससे करंट का खतरा रहता है। ग्रामीणों ने जल्द ही लाइट को सुधरवाने की मांग की है।
Published on:
19 Jun 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
