इसी तरह तहसील सौसर के लिए निर्धारित तुअर उपार्जन केन्द्र पिपला नारायणवार का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर उपार्जन करने पहुंचे किसानों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौसर योगेश भलावी, कृषि विस्तार अधिकारी पंकज पराडकर, कैलाष धुर्वे, वर्षा ठाकुर, निरंजन पवार, प्रखर ढोक, हेमेन्द्र माटे, सागर डेहरिया, दीपक देशभ्रतार, एटीएम आत्मा दीपिका गायकवाड़, समिति प्रबंधक विजय मदनकर, सर्वेयर विशाल नामदेव एवं प्रगतिषील कृषक उपस्थित रहे।