7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ग्रीष्मकालीन ज्वार का निरीक्षण करने पहुंची कृषि विभाग की टीम

उपसंचालक और कर्मचारियों ने ग्राम जाम में देखी खेती

less than 1 minute read
Google source verification

उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि विभाग की टीम ने विकासखंड सौंसर के ग्राम जाम के कृषक कपिस/ रामभाउ जोंजाल के खेत में लगी ग्रीष्मकालीन ज्वार किस्म हाईटेक-3206 एवं 3208 का निरीक्षण किया। कृषक ने लगभग 2.5 एकड़ मे ग्रीष्मकालीन ज्वार लगाई हैं। फसल स्थिति बहुत अच्छी पाई गई एवं अच्छा उत्पादन प्राप्त होने की संभावना हैं। पांढुर्णा जिले के किसानों के लिए अर्ली कपास के बाद ग्रीष्मकालीन ज्वार की फसल बेहतर विकल्प हैं। जिले में लगभग एक हजार हेक्टेयर में ज्वार की खेती की जा रही हैं।


इसी तरह तहसील सौसर के लिए निर्धारित तुअर उपार्जन केन्द्र पिपला नारायणवार का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मौके पर उपार्जन करने पहुंचे किसानों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौसर योगेश भलावी, कृषि विस्तार अधिकारी पंकज पराडकर, कैलाष धुर्वे, वर्षा ठाकुर, निरंजन पवार, प्रखर ढोक, हेमेन्द्र माटे, सागर डेहरिया, दीपक देशभ्रतार, एटीएम आत्मा दीपिका गायकवाड़, समिति प्रबंधक विजय मदनकर, सर्वेयर विशाल नामदेव एवं प्रगतिषील कृषक उपस्थित रहे।