20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चहेतों की न हो जांच…नहीं पहुंची चलित खाद्य प्रयोगशाला, पढ़ें पूरी खबर

- विभागीय अधिकारी बता रहे तकनीकी फाल्ट

less than 1 minute read
Google source verification
चहेतों की न हो जांच...नहीं पहुंची चलित खाद्य प्रयोगशाला, पढ़ें पूरी खबर

चहेतों की न हो जांच...नहीं पहुंची चलित खाद्य प्रयोगशाला, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ मिलावटखोरी की जांच के लिए जबलपुर से छिंदवाड़ा पहुंचने वाली चलित प्रयोगशाला सोमवार को नहीं आई, जबकि विभागीय अधिकारी और उपभोक्ता खाद्य सामग्री की जांच की उम्मीदें लगा रहे थे। बताया जाता है कि तकनीकी खामियां आने से प्रयोगशाला जबलपुर से प्रस्थान नहीं कर पाई है, पर देर रात तक प्रयोगशाला के पहुंचने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

इधर प्रयोगशाला के नहीं पहुंचने से छिंदवाड़ा नगर में होने वाली कार्रवाई नहीं हो सकी तथा तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से जुन्नारदेव-दमुआ, बिछुआ-चांद, सिंगोड़ी-हर्रई में कार्रवाई की जाएगी तथा समय रहने पर 5 फरवरी को छिंदवाड़ा में प्रयोगशाला भ्रमण करने की बात कही जा रही हैं।

बता दें कि मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान के तहत आम उपभोक्तओं को खाद्य पदार्थों में की जाने वाली मिलावट के प्रति जागरूक करने एवं अधिनियम एवं विनियम की जानकारी देने समेत खाद्य पदार्थों की शुद्धता की तत्काल प्राथमिक जांच कराने की सुविधा मुहैया कराया जाना हैं। चलित प्रयोगशाला के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा, मीना कुमरे, पुरुषोत्तम भंडुरिया तथा कमलेश दियावार की ड्यूटी लगाई गई हैं।


पूर्व के अभियान में 16 नमूने हुए थे फेल -


शासन के निर्देश पर जिले में चलाए गए चार दिवसीय मिलावट मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला में 559 खाद्य नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 16 नमूने अवमानक स्तर पाए गए। इतना ही नहीं 10 खाद्य नमनों की जांच उपभोक्ताओं के द्वारा कराई गई थी। साथ ही जिन विक्रेताओं के नमूने अवमानक पाए गए, उनके खिलाफ धारा-32 के तहत कार्रवाई की गई थी।