छिंदवाड़ा. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित बालक आवासीय छात्रावास के बच्चों में चर्म रोग फैल रहा है। इससे पीडि़त कई बच्चे शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। छात्रावास में करीब १०० बच्चे दर्ज हैं। वर्तमान में इनमें से ज्यादातर अवकाश पर घर चले गए हंै। हालांकि प्रबंधन द्वारा पीडि़तों को दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं।
शासकीय बालक आवासीय छात्रावास वार्डन रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है। बच्चे पहले से ही खुजली रोग से पीडि़त थे। सभी को चिकित्सकीय उपचार दिया गया है। बताया जाता है कि छात्रावास में पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही थी। कई दिनों तक चादरों की धुलाई न होना, परिसर में गंदगी फैली होना और बच्चों के उपयोग के लिए बने शौचालयों का सार्वजनिक रूप से उपयोग किया जाता रहा है। इसी वजह से संक्रमण फैला है।