
This officer is not afraid of collector
छिंदवाड़ा . नेत्रहीन दिव्यांग शिक्षक के स्थानांतरण का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। मामले में पीडि़त दिव्यांग शिक्षक ने जन सुनवाई में आवेदन दिया था। इस पर कलेक्टर जेके जैन ने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे। इसके बावजूद नेत्रहीन शिक्षक का स्थानांतरण कर रिलीव भी कर दिया गया है। मामला चंदनगांव प्राथमिक -माध्यमिक स्कूल छिंदवाड़ा का है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त शिक्षक और उनकी पत्नी दोनों ही नेत्रहीन हैं। वे चंदनगांव स्कूल में आठ वर्ष से पदस्थ हैं जहां वह दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शासकीय सीडब्ल्यूएसएन बालक छात्रावास के बच्चों को भी पढ़ाते हैं। अगले माह से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी जहां सामान्य बच्चे पढ़ते हैं वहां उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। शिक्षक राजेंद्र कैथवास ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने १६ जनवरी को कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदन दिया था। इस पर कलेक्टर ने डीईओ को ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए। लेकिन डीईओ ने उनके आदेश को न मानते हुए रिलीव कर दिया।
गौरतलब है कि उमरेठ संकुल अंतर्गत नागलवाड़ी ढाना स्कूल मुख्य मार्ग से तीन किमी दूर स्थित है। जहां पहुंचने के लिए पैदल या मोटरसाइकिल से जाया जा सकता है। एेसे में समय पर स्कूल पहुंचना नेत्रहीन दम्पती लिए चुनौती होगी।
शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश
स्थानांतरण से परेशान होकर नागलवाड़ी ढाना में पदस्थ सहायक अध्यापक कामता प्रसाद पवार ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि उनका स्थानांतरण अमरवाड़ा कर दिया गया। इस घटना के बाद जिलेभर के शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हुआ था।
नियमानुसार मूल पदस्थापना में भेजा गया
शिक्षक की मूल पदस्थापना नागलवाड़ी ढाना स्कूल में ही है। शासन के नियमानुसार उन्हें सम्बंधित स्कूल भेजा जा रहा है।
आरएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी
प्रवेश के लिए 15 तक मांगे आवेदन
छिंदवाड़ा. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में सत्र 2018-19 के लिए कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए 15 फरवरी 2018 तक एमपी ऑनलाइन से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जिले के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा चार मार्च को होगी तथा आवेदन शुल्क सौ रुपए निर्धारित है। कक्षा आठवीं में न्यूनतम सी ग्रेड में उत्तीर्ण विद्यार्थी पात्र होंगे।
Published on:
29 Jan 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
