18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये भी नेतागिरी…गोदाम का लोकार्पण करने भाजपा से पहले पहुंच गए कांग्रेस नेता

श्रेय लेने की होड़...चारगांव प्रहलाद में राजनीतिक ड्रामा, प्रभारी मंत्री करने वाले थे वर्चुअल उद्घाटन

2 min read
Google source verification
photo_2022-10-11_20-50-55.jpg

छिंदवाड़ा.राष्ट्रीय विकास योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम चारगांव प्रहलाद में बनाए गए खाद गोदाम भवन के मंगलवार को हुए लोकार्पण में श्रेय लेने की होड़ दिखाई दी। दोपहर 12.30 बजे भाजपा नेताओं की उपस्थिति में होनेवाले कार्यक्रम की भनक लगते ही एनएसयूआई के पदाधिकारियों और स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने डेढ़ घंटे पहले 11 बजे पहुंचकर भवन का लोकार्पण फीता काट दिया और चले गए। उसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक केके सोनी की उपस्थिति में विधिवत् लोकार्पण किया गया।
बताते हैं कि केन्द्र सरकार की योजना से करीब 35-40 लाख रुपए की लागत से खाद गोदाम भवन का निर्माण कराया गया है। भाजपा के सत्तासीन होने पर बैंक और सोसाइटी के अधिकारियों ने इस भवन का लोकार्पण प्रभारी मंत्री कमल पटेल के हाथों कराने की योजना बनाई थी। इसके लिए खाद गोदाम में कार्यक्रम की तैयारी करते हुए नेताओं को आमंत्रण पत्र भी दिए गए थे।
......
पहले पहुंच गए एनएसयूआई और कांग्रेस नेता
ग्राम चारगांव करबल में खाद गोदाम का लोकार्पण करने जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, छिंदवाड़ा सोसाइटी पूर्व अध्यक्ष गुंजन शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि गोलू तिवारी, विश्वेन्द्र बैस, राकेश माहोरे, मोनू गौरव ठाकुर आदि पहुंचे और विधि विधान से ब्राह्मण के हस्ते पूजन अर्चन कर खाद गोदाम भवन का लोकार्पण कर दिया। एनएसयूआई अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि ये खाद गोदाम कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से स्वीकृत हुआ था। पूर्व अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार के कामों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा तो केवल उन कार्यों का झूठा श्रेय लेने फर्जी लोकार्पण के कार्यक्रम बनाती है।
.....
डेढ़ घंटे बाद भाजपा नेताओं ने किया लोकार्पण
कांग्रेस नेताओं के भवन के लोकार्पण करने के डेढ़ घंटे बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और स्थानीय भाजपा नेता पहुंचे। उसके बाद सहकारी बैंक और सोसाइटी अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर भवन का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री कमल पटेल वर्चुअल जुड़ नहीं पाए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के पहले लोकार्पण करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति का परिचय देते हुए गलत परम्परा की शुरुआत की है। यह भवन भाजपा सरकार ने स्वीकृत किया और इसका निर्माण कराया है। स्थानीय किसान नेता नरेश ठाकुर ने भी कांग्रेस के रवैये का विरोध किया। सहकारी समिति के प्रबंधक राजेश पाण्डेय ने कहा कि दोपहर 12.30 बजे का लोकार्पण कार्यक्रम विधिवत् था।
.....
लोकार्पण पत्थर में पहले नहीं था कमलनाथ का नाम
इस खाद भवन के लोकार्पण पत्थर में पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम नहीं था। केवल प्रभारी मंत्री कमल पटेल एवं भाजपा नेताओं का नाम था। इस पत्थर को भवन में लगा भी दिया गया था। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया तो सहकारिता कर्मचारियों ने रातोरात पत्थर को उखड़वाया और दूसरे पत्थर पर कमलनाथ का नाम लिखवाते हुए लगवाया।
...