छिंदवाड़ा.अगले माह मार्च से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन,मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी की जाए तो वह कठिन नहीं बल्कि सौहाद्रपूर्ण हो जाएगी और निश्चित ही सफलता उनकी झोली में होगी। ‘पत्रिका’ के मिशन परीक्षा में अपने अनुभव बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से करनी चाहिए। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। परीक्षा में पास होना एक अलग सोच है लेकिन विद्यार्थियों को निपुणता,मजबूती और नियमित अध्ययन से सफलता प्राप्त करनी चाहिए। इससे उनका संबल भी बढ़ेगा। डॉ.शर्मा ने बच्चों को पढ़ाई के समय की सीख देते हुए कहा कि सुबह के समय उन्हें क्लास में बताए गए पाठ का रिवीजन करना चाहिए। दोपहर में स्कूल लगाएं। स्कूल से लौटने के बाद कुछ समय खेलकूद लें। फिर शाम को मनोयोग से पढऩे बैठ जाएं। पढ़ाई का समय 10.30 बजे तक निर्धारित कर लेना चाहिए। पढ़ाई के दौरान कहीं कुछ समझ नहीं आता है तो शिक्षकों से इसका समाधान कर लें। उन्होंने नियमित अध्ययन पर जोर देते हुए कहा कि अच्छी तैयारी से परीक्षा सौहाद्रपूर्ण माहौल में दे सकेंगे। असफलता के विषय में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा में कभी असफलता मिलती है तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसके कारणों का चिन्हांकन कर उसे दूर करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं भी दी।