
astrology calender
छिंदवाड़ा. कहते है समय चक्र फिर वापस लौटता है इसे अजूबा कहें या फिर संयोग 19 साल बाद समय फिर वापस लौट रहा है। गृह नक्षत्रों की चाल, काल गणना कुछ ऐसा संयोग बना रहे है कि 19 साल पहले हिंदू कैलेंडर (पंचांग) के अनुसार प्रमुख व्रत और त्योहार की तिथि उसी तारीख पर आ रही है।
वर्ष 2022 के हिंदू कैलेंडर के प्रमुख तीज त्योहार की तिथि वर्ष 2003 के तीज त्योहारों से मेल खा रही है। हालांकि एक-दो त्योहार उदया तिथि के कारण दूसरे दिन मनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत महाशिवरात्रि पर्व से ही होगी।
इस वर्ष महाशिवरात्रि एक मार्च को है जो वर्ष 2003 में भी इसी तिथि को थी। इसी तरह होली दहन 17 मार्च 2022 को है जो 2003 में भी 17 मार्च को थी।
हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुरुआत
हिंदू पंचांग के अनुसार बारह महीनों में प्रथम माह चैत्र से शुरू होता है। इस तिथि को अधिक महत्व है। वर्ष 2022 में दो अप्रैल से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। वर्ष 2003 में भी दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हुए थे। इतना ही नहीं इस पूरे वर्ष के तीज त्योहार की तिथियां 2003 के हिंदू पंचांग से मेल खा रही हंै। इस वर्ष चैत्र पूर्णिमा अर्थात हनुमान जयंती 16 अप्रैल है को जो 2003 में इसी तिथि को थी। वहीं नागपंचमी दो अगस्त को। इसके बाद शुभ तिथि में गणेशोत्सव दोनों ही वर्षों में 31 अगस्त से प्रारम्भ है। हालांकि उदयातिथि में परिवर्तन के कारण कुछ तिथि में एक दिन का अंतर आया है लेकिन जितनें भी प्रमुख त्योहार हंै उनकी तिथि में कोई परिवर्तन नहीं है। दोनों वर्ष के वार अलग-अलग हैं। जिन तिथियों में एक दिन का अंतर आया उस तिथि में दीपावली पर्व है जो वर्ष 24 अक्टूबर को है। इसके अलावा कई तिथियां 2003 के कैलेंडर वर्ष के अनुसार हैं जैसे - शनि जयंती, सावित्री व्रत, निर्जला एकादशी, वट पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, हरियाली तीज आदि।
वर्ष 2003 एवं 2022 के त्योहारों की तिथियों पर एक नजर
हिंदू वर्ष प्रारम्भ 02 अप्रैल
गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई
जन्माष्टमी 19 अगस्त
अनंत चतुर्दशी 09 सितम्बर
अश्विन नवरात्र 26 सितम्बर
दशहरा 05 अक्टूबर
तुलसी विवाह 05 नवम्बर
कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर
इनमें से कुछ त्योहारों की तिथियों में उदयातिथि में परिवर्तन और एक दिन में दो तिथि होने के कारण कुछ त्योहार की तिथि एक दिन बाद या पहले आ रही है।
Published on:
22 Jan 2022 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
