
Three Day Nature Study Camp
छिंदवाड़ा. पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एपको) भोपाल के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेचर स्टडी शिविर का शुभारम्भ जैव विविधता क्षेत्र तामिया के बिजोरी आश्रम में मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. साधना तिवारी, महेश मिश्रा, वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से डीएफओ डॉ.किरण बिसेन, सहायक आयुक्त एनके वरकड़े, इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विशाल दुफारे, रिसोर्स पर्सन श्यामल राव की उपस्थिति रही।
आयोजन के नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि शिविर के कन्या आश्रम बिजोरी एवं नवीन बालक आश्रम बिजोरी, शासकीय आदर्श आश्रम बिजोरी के 50 बच्चे एवं 4 शिक्षकों को प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए शामिल किया गया। विशाल दुफारे ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस पर्यावरण गोष्टी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं औषधि वाटिका का भ्रमण कार्यक्रम हुआ। श्यामल राव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने पेड़ों का महत्व एवं जैव विविधता क्षेत्र तामिया का संरक्षण किया जाना क्यों जरूरी है इस विषय की बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को चित्रों से उकेरा। वहीं जड़ी बूटी विषेषज्ञ खरपूसे ने वन विभाग द्वारा संधारित जड़ी बूटियों की वाटिका का भ्रमण करवाया गया और बच्चों को औषधि वाटिका के महत्व से अवगत कराया। जीवन दायनी औषधियों को बचाने अपना महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए आने वाली पीढ़ी को बचाने आगे आने की अपील की।
Published on:
25 Feb 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
