21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण, आप भी जानें खूबी

एटीडीसी में तीन दिवसीय कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Opposite fund and accounting training school in own building

Opposite fund and accounting training school in own building

छिंदवाड़ा . इमलीखेड़ा स्थित एटीडीसी संस्थान के वस्त्र विकास भवन में तीन दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा है, इसके अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यत: महिलाओं को निटिंग मशीन से स्वेटर बुनाई का कार्य सिखाया गया।
एटीडीसी की मुख्य शाखा गुडग़ांव से आईं वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. पूनम शंकर एवं निधि रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षण से होने वाले लाभ एवं इसकी महत्ता व स्वरोजगार से जुडऩे जानकारी प्रदान की।

तारण भवन में लगेगा बाल संस्कार शिविर

छिंदवाड़ा . एक से पांच मई तक तारण भवन छोटी बाजार में श्री तारण तरण बाल संस्कार शिविर का आयोजन होगा। शिविर में केजी से लेकर हाई स्कूल तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। समाज के अध्यक्ष डॉ. यूके जैन और सचिव प्रदीप स्नेही ने बताया कि बाल संस्कार शिविर में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ योग , ध्यान और खेलकूद भी कराया जाएगा। प्रचार मंत्री प्रत्यूष जैन ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शिविर में बाल ब्रह्मचारी उषा बहन एवं वि.रत्न समाज पं जयचंद का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। शिविर की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगी, जिसमें योग कराया जाएगा। आठ से 10 बजे तक सामूहिक कक्षा होगी। 10 बजे से 10.45 तक विभिन्न कक्षाओं का संचालन होगा। वहीं रात्रि 7.30 से 9 बजे तक भी विभिन्न कक्षाओं के साथ अनेक कार्यक्रम होंगे। उपरोक्त शिविर का लाभ लेने के लिए समाज के सभी विद्यार्थियों से कहा गया है।

सिंगोड़ी में सेवादल का गठन
छिंदवाड़ा . कांग्रेस सेवादल का सिंगोड़ी में भी गठन किया गया है। मुख्य जिला संगठक सुरेश कपाले ने बताया कि अरुण परतेती को सिंगोड़ी का मुख्य संगठक बनाया गया है। रामभरोस चंद्रवंशी कार्यवाहक मुख्य संगठक रहेंगे। कपाले ने एक और नियुक्ति करते हुए रवि सनोडिया को जिला संगठन मंत्री बनाया है। इन पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने के दिशा में काम करने के लिए कहा गया है।