20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांगोबा में बाघ की दस्तक, मवेशी का किया शिकार

चांगोबा से सटे जंगल में बाघ की दस्तक से गांव वाले दहशत में है। बारह घंटे में बाघ ने दो मवेशियों का शिकार किया। इनमें से एक की मौत हो गई व दूसरा जख्मी है। मौके पर डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक पहुंचे हैं। संभवत: भारी बारिश के चलते बाघ कन्हान के जंगल से भटक कर गांव की तरफ आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
pugmark.jpg

Tiger attacked in Changoba, cattle hunted

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. चांगोबा से सटे जंगल में बाघ की दस्तक से गांव वाले दहशत में है। बारह घंटे में बाघ ने दो मवेशियों का शिकार किया। इनमें से एक की मौत हो गई व दूसरा जख्मी है। मौके पर डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक पहुंचे हैं। संभवत: भारी बारिश के चलते बाघ कन्हान के जंगल से भटक कर गांव की तरफ आ गया है। वनकर्मी के अनुसार बाघ अपने शिकार को खा नहीं रहा है। उसका स्वभाव पता लगाने की कोशिश जारी है। बाघ ने प्रकाश कुमरे की गाय का शिकार किया। इसके बाद रविवार सुबह चांगोदाई मंदिर की तरफ जगन्नाथ कवड़ेती के बैल पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल में भेजने से डर रहे हैं। वन परिक्षेत्र अंबाड़ा के रेंजर एस गुर्जर ने बताया वनकर्मी जांच कर रहे हैं। ग्राम पिपरिया मानू में रविवार शाम करीब पांच बजे एक प्रौढ़ की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक ग्रामीण ने रामचरण (५६)पिता चमरू को कुएं में गिरते देख शोर मचाया। उसका भतीजा आतिश व दूसरे लोग तत्काल कुएं पर पहुंचे। गांव के लोगों को फोन करके बुलाया गया। कुछ लोग कुएं में उतरे व रामचरण को बाहर निकला। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।