
छिंदवाड़ा. इन दिनों टमाटर के दामों में जमकर उतार-चढ़ाव हो रहा है। दो दिन पहले जिस टमाटर के दाम 100 से 120 रुपए प्रति किलो थे, वे रविवार एवं सोमवार को 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए, लेकिन मंगलवार और बुधवार को टमाटर के दाम में कमी होने से से आम लोगों को काफी राहत महसूस हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात बाहर से आए टमाटर की खेप के कारण फुटकर दामों में भी कमी हुई और मंगलवार और बुधवार को टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए, इसके साथ ही दाग एवं पीले टमाटरों के दाम में काफी कमी आई, यह 50 रुपए किलो तक बिके।
नागपुर के रास्ते हो रही आवक
गुरैया सब्जी मंडी के थोक व्यापारी अजय कुशवाहा ने बताया कि टमाटर में नरमी इसलिए आने लगी है, क्योंकि कि शहर में औरंगाबाद से टमाटर की खेप नागपुर के रास्ते आना शुरू हो गई है। इन दिनों टमाटर के थोक में दाम 40 रुपए प्रति किलो से लेकर 60 रुपए तक है। इसी वजह से इनके दाम फुटकर में 100 रुपए किलो तक हो गए। वहीं बाहरी टमाटर के सामने स्थानीय टमाटर की गुणवत्ता कम एवं पीले होने के कारण इनके दाम काफी कम हो गए। फुटकर सब्जी दुकानदार ऐसे टमाटरों को 50 रुपए प्रति किलो तक बेचना शुरू कर दिए हैं।
अन्य सब्जियों की बढ़ी मांग
वैसे तो टमाटर का इस्तेमाल ज्यादातर सब्जियों के साथ होता है, लेकिन अब लोग दूसरी सब्जियों की ओर अपनी रुचि दिखा रहे हैं। स्थानीय सब्जी दुकानदारों की मानें तो आलू, प्याज के बाद लौकी, गिलकी, पत्तागोभी, फूल गोभी एवं बैगन के दाम 30 रुपए तक के दायरे में हैं। ज्यादातर लोग इन सब्जियों को लेना पसंद कर रहे हैं।
Published on:
05 Jul 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
