
tourism
छिंदवाड़ा। देवगढ़ और पातालकोट की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को निहारने के बाद अगर मक्का की रोटी, टमाटर की चटनी, कोदो-कुटकी की खीर-भात का स्वाद और रात्रि विश्राम का ठिकाना मिल जाए, तो पर्यटक अपनी इस यात्रा को जीवन भर याद रखेंगे। इस परिकल्पना पर इन स्थलों समेत छह ग्रामीण पर्यटन केंद्रों में होम स्टे प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
पर्यटन विभाग ने ग्रामीण पर्यटन केंद्र बतौर तामिया के झिरपा चांवलपानी रोड पर सावरपानी, पातालकोट के डूंडी शिखर, घटङ्क्षलगा, पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट, और चौरई के पास धगडिय़ा का चयन किया है। इन गांवों में दस-दस ग्रामीणों को अपने घर में ही होटलनुमा सुविधा देने के लिए राजी किया गया है। वे पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन के साथ ही घर में रात ठहरने का इंतजाम करेंगे। इसके एवज में उन्हें होटल जैसा किराया और भोजन की राशि मिल जाएगी। जिले में पर्यटन गतिविधियों के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत का कहना है कि इन ग्रामीण पर्यटन केंद्रों में होम स्टे कराने पर काम शुरू हो गया है। इससे ग्रामीण पर्यटन को नई गति मिलेगी। पर्यटकों को घर पर ठहराने वाले ग्रामीणों को राज्य शासन से सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए कुछ एजेंसियों को काम मिलेगा। इसका किराया एवं अन्य नियम बनाए गए है।
कोई भी अपने मकान को बना सकता है होम स्टे
जिले में नयनाभिराम दृश्यों से भरपूर प्राकृतिक संपदा नजर आती है, तो वहीं शांति और सुकून देने वाले धार्मिक स्थल हैं। देवगढ़, गोदड़देव, ङ्क्षहगलाज मंदिर, जामसांवली, भरतादेव, कुकड़ीखापा का जलप्रपात, शंकरवन, आंचलकुण्ड, कनकधाम को इन स्थलों में गिना जा सकता है। देवगढ़ प्राचीन ऐतिहासिक गोंड राजाओं की शानदार विरासत है, जहां किलों, बावलियों एवं बारहमासी पहाड़ी झरनों से गिरनेवाली बूंदों से भरनेवाले मोती टांका को देखा जा सकता है। जामसांवली स्थित हनुमान मंदिर, आंचलकुण्ड धूनीवाले दादा का मंदिर, शंकरवन भोलेनाथ का मंदिर, हवेली मोहगांव का अर्धनारीश्वर मंदिर, कपुर्दा का सिद्ध पीठ, सालीवाड़ा का शारदा पीठ हमारे धार्मिक आस्था के केन्द्र हैं । गोदड़देव उत्कृष्ट पाषाण कारीगरी का नमूना है। तुलतुला पहाड़, छोटा महादेव, अनहोनी, सतधारा, मुत्तोर बन्धान, ग्वालगढ़ के शैलचित्र, पाइन गार्डन, भूराभगत, जुन्नारदेव विशाला की पहली पायरी, गैलडुब्बा, बन्दरकूदनी, बादलभोई आदिवासी संग्रहालय, सिल्लेवानी की घाटियां सहज ही पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
Published on:
06 Nov 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
