छिंदवाड़ा। शहर में गणेशोत्सव पर पंडालों में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है। शाम के बाद प्रमुख मार्गों पर लोगों को हुजूम लगने लगा है। शनिवार से शहर में भीड़ भाड़ बढऩे के कारण जाम की स्थिति निर्मित होने लगी थी। इसके चलते यातायात पुलिस ने पर्व व मेला को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है। शहर के तीन प्रमुख गणेश पंडालों की पार्किंग व्यवस्था चिह्नित की गई है।