छिंदवाड़ा। त्योहार पर मुख्य बाजारों में काफी रौनक रहती है। इस दौरान वाहनों का प्रवेश रोककर वनवे बनाया जाता है, ताकि बाजारों की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। वर्तमान में तीजा व गणेश उत्सव को लेकर बाजार में भीड़भाड़ है। इसके चलते कुछ मार्गों पर बैरिकेडिंग तो की गई है, लेकिन वहां यातायात कर्मी नदारद हैं। इससे चौपहिया वाहन इन मार्गों में प्रवेश कर रहे हैं और लगातार जाम की स्थिति बन रही है। सोमवार को भी यही स्थिति देखने को मिली।