
छिंदवाड़ा से जबलपुर सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग जेडआरयूसीसी सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने की है। सत्येंद्र ठाकुर ने यह मांग बुधवार को बिलासपुर में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे उपयोग कर्ता परामर्श दात्री समिति की दूसरी बैठक में रखी। अध्यक्षता रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटेयरा ने की। बैठक में जोन के समस्त जेडआरयूसीसी सदस्यों सहित रेलवे उपमहाप्रबंधक समीरकांत माथुर भी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने सबसे पहले जेडआरयूसीसी सदस्यों का शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया। इसके बाद जोन की बैठक शुरू हुई। बैठक में जेडआरयूसीसी सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने जिले से जुड़े कई मामले इस बैठक में रखे। उन्होंने एक ट्रेन जबलपुर के लिए छिंदवाड़ा से मांग की, जिसमें जिले के यात्रियों को जबलपुर के लिए सीधे ट्रेन की सुविधा मिल सके। साथ ही छिंदवाड़ा से एक इंटरसिटी ट्रेन नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होते हुए रायपुर के लिए शुरू की जाए, ताकि जिले वासियों को रायपुर तक रेल यात्रा का लाभ मिले। हालांकि इस मामले में रेल प्रशासन ने क्षमता न होने का कारण बताते हुए अवसंरचनात्मक कार्यों की समाप्ति के बाद प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही।
छिंदवाड़ा से भी चले अयोध्या के लिए ट्रेन
सत्येंद्र ठाकुर ने बैठक में ट्रेन क्रमांक 22614 एवं 22613 को छिंदवाड़ा होकर चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार अयोध्या से प्रत्येक बुधवार को रामेश्वर के लिए जबलपुर, इटारसी, नागपुर होकर चलती है, वहीं प्रत्येक सोमवार रामेश्वरम से नागपुर, इटारसी एवं जबलपुर होकर अयोध्या जाती है। रेलवे प्रशासन ने इस सुझाव को व प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही।
सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि छिंदवाड़ा रेलवे गुड्स शेड में कार्यरत हम्मालों के पुलिस सत्यापन और मेडिकल का मामला पिछली बैठक में उठाया गया था। रेलवे प्रशासन ने सत्यापन के लिए 45 दिन का समय ठेकेदार को दिया था। उसके बावजूद अब तक गुड्स शेड में कार्यरत हम्मालों का पुलिस सत्यापन नही करवाया गया है। छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेनों में भी साफ सफाई नियमित नहीं कराई जाती है। साथ ही रेलवे चारफाटक शहर को जोडऩे वाला प्रमुख फाटक है। इसके पास लोहाइट सबवे का निर्माण भी करने की मांग की गई। जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का छिंदवाड़ा तक विस्तार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। सदस्य ने छिंदवाड़ा से बालाघाट तक तुमसर पैसेंजर ट्रेन भी चलाने की मांग की।
Published on:
26 Sept 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
