
NCC 24 MP Battalion Chhindwara
जुन्नारदेव/ शासकीय कॉलेज जुन्नारदेव की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में एनसीसी 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के कर्नल एस कोले के निर्देशन में कैडेट्स का दो दिवसीय रायफल प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसका समापन मंगलवार को हुआ था।
शिविर के प्रथम दिवस बटालियन से आए सूबेदार डीएस चौहान एवं हम बहादूर ने कैडेट्स को राइफल परेड, राइफल खोलना-जोडऩा, राइफल की सफाई सहित अन्य गतिविधियों से अवगत कराया गया।
दूसरे दिन मंगलवार को कैडेट्स ने पूर्ण उत्साह के साथ एक बार फिर राइफल को हाथ में थाम लेफ्ट-राइट किया। दूसरे दिन कैडेट्स को सलामी शस्त्र, रायफल मार्च, टारगेट पर निशाना लगाना, राइफल की पकड़ सहित समस्त पार्टों की जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण समापन अवसर पर राइफल से जुड़ी बारीकियों के बारे में पूछने पर विद्यार्थियों ने तत्परता से उसका जवाब भी दिया। वहीं बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा के सम्बंध में राइफल से जुड़े प्रश्नों को भी विद्यार्थियों के समक्ष रखा गया। राइफल प्रशिक्षण को लेकर कैडेटों ने काफी उत्साह दिखाया और अपनी विशेष रुचि दिखाते हुए पूर्ण तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में कॉलेज के पूर्व एनसीसी अधिकारी प्रो. आरडी बाडिवा एवं मोहम्मद वसीम की सक्रिय भूमिका रही।
देश भक्ति के जज्बे से भरे हुए हैं युवा
जुन्नारदेव क्षेत्र में एनसीसी कैडेट्स की अपनी एक अलग छवि रही है। समूचे विधानसभा की बात करें तो प्रतिवर्ष 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का चयन भारतीय सेना, सीआरपीएफ, पुलिस सहित देश सेवा के अन्य क्षेत्रों में होता रहा है। वर्तमान में भी आर्मी परीक्षा के लिए कॉलेज की एनसीसी से लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र शारीरिक दक्षता के लिए भोपाल जा रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि कॉलेज में जारी एनसीसी के कैडेट्स की देशभक्ति चरम सीमा पर है और इन्हें प्रशिक्षित करने वाले प्रोफेसर आरडी बाडिवा और मोहम्मद वसीम सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में मिले राइफल प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स पूर्ण उत्साह के साथ भोपाल में सात से 11 नवंबर तक होने वाली आर्मी भर्ती में सम्मिलित होने के लिए बुधवार को रवाना होंगे।
Published on:
06 Nov 2019 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
