5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई आजीविका के लिए दे रहे हस्तशिल्प का प्रशिक्षण

दो दिवसीय हस्तशिल्प कौशल प्रशिक्षण का आयोजन संस्था द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र जामसावली में किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नई आजीविका के लिए दे रहे हस्तशिल्प का प्रशिक्षण

नई आजीविका के लिए दे रहे हस्तशिल्प का प्रशिक्षण

सौंसर. ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सुधारित मानसिक रोगियों जो कि अपनी बीमारी से उभर रहे हैं और उनके देखभालकर्ताओं के लिए नई आजीविका शुरू करने के लिए दो दिवसीय हस्तशिल्प कौशल प्रशिक्षण का आयोजन संस्था द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र जामसावली में किया गया।
रायपुर की तानिया चक्रवर्ती ने मनोसामाजिक दिव्यांगजनों और उनके देखभालकर्ताओं को ज्वेलरी निर्माण का प्रशिक्षण देकर नेकलेस, इयररिंग, ग्लास बिट ज्वेलरी के साथ विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी बनाना सिखाया। संस्था प्रमुखता श्यामराव धवले ने बताया कि मानसिक रोग केवल उस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि उसका नकारात्मक प्रभाव पीड़त व्यक्ति के शरीर तक ही सीमित न रहकर उसके आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिकता को भी प्रभावित करता हैं साथ ही उसके परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता हैं। इसलिए मानसिक रोग के उपचार के लिए परिवार एवं समुदाय के सहयोग की आवश्यकता हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सुधारित मानसिक रोगी एवं उनके देखभालकर्ताओं का कौशल विकास होगा एवं भविष्य में वह स्वयं ज्वेलरी निर्माण कर सकेंगे।