22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पोर्टल में पंजीयन के बाद ही होगी सरकारी खरीदी

कलेक्टर कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
Training in relation to the Gem Portal

Training in relation to the Gem Portal

छिंदवाड़ा. भोपाल से आए जेम पोर्टल के बिजनेस फेसिलिटेटर सुमित शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जेम पोर्टल के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। केंद्र सरकार के खरीदी प्रकरण को सरल व पारदर्शी करने सम्बंधी राष्ट्रीय पोर्टल गवर्नमेंट इ-मार्केट प्लस की जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर उत्पन्न हो रहीं तकनीकी चुनौतियों और हितग्राहियों की आंकाक्षाओं को ध्यान में रखकर जेम बराबर गति से चलने का प्रयास कर रहा है।
प्रदेश सरकार ने भी इस सम्बंध में 13 अप्रैल 2017 को सामान्य वित्त नियमों में संशोधन कर सर्कुलर जारी किया है। उन्होंने जेम पर खरीदारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जेम में पंजीकरण से भुगतान तक पूरा सिस्टम है। एक से अधिक डिस्पेच स्थान, खरीदारी, आपूर्ति, भुगतान आदि की प्रक्रिया निर्धारित है। पारदर्शिता और खरीदारी में आसानी के सम्बंध में बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर जेम में कैसे पंजीयन कराएं। उन्होंने विशेष रूप ये यह कहा कि सार्वजनिक उपयोग की वस्तुओं को शासकीय प्रक्रिया से कैसे खरीदी की जाए। यदि इसमें उत्पाद में खराबी है तो उसे 10 दिन में वापस भी किया जा सकता है। प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल पूरी तरह एक पारदर्शी तरीके से खरीदी की प्रक्रिया है। उन्होंने इस प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में बताया।