20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रामा सेंटर को है उद्घाटन का इंतजार

नेशनल हाईवे क्र. 547 छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर सागर मार्ग पर एक मात्र अमरवाड़ा- बाइपास पर बना ट्रामा सेंटर को अब उद्घाटन का इंतजार है।

less than 1 minute read
Google source verification
1

ट्रामा सेंटर को है उद्घाटन का इंतजार

अमरवाड़ा. नेशनल हाईवे क्र. 547 छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर सागर मार्ग पर एक मात्र अमरवाड़ा- बाइपास पर बना ट्रामा सेंटर को अब उद्घाटन का इंतजार है।
नेशनल हाइवे पर दुर्घटना में घायल को तत्काल उपचार दिलाने के लिए ट्रॉमा सेंटर बनाए जाते हैं, लेकिन यह ट्रॉमा सेंटर केवल नाम मात्र का है। जबसे नेशनल हाइवे छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर बना है तभी ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ था, लेकिन अभी तक इसका शुभारंभ नहीं किया गया है। यहां पर न तो किसी प्रकार की मशीनों की व्यवस्था है और न ही डॉक्टरों की तैनाती हुई है।
सडक़ दुर्घटना के बाद सुविधाओं के अभाव से कई बार दुर्घटना में घायल लोगों की मौत हो जाती है। ट्रॉमा सेंटर के सामने ट्रक और बोरिंग मशीन खड़ी रहने के कारण यहां पर नशेडिय़ों का जमावड़ा भी रहता है।
एक्सीडेंटल पाइंट के सामने है ट्रामा सेंटर
अमरवाड़ा बाइपास पर स्थित ट्रामा सेंटर के सामने चौराहा है जिसका एक मार्ग घोघरी रोड जाता है दूसरा अमरवाड़ा नगर आता है। तीसरा मार्ग नरसिंहपुर और चौथा छिंदवाड़ा की ओर जाता है। वाहनों की अधिकता और बिना सूचना पटल के कारण इस चौराहे पर हर हमेशा दुर्घटनाएं होती हैं। घायलों को कई बार छिंदवाड़ा या फिर नागपुर भेजा जाता है। ऐसे में दुर्घटना के बाद समय पर उपचार नहीं मिलने से घायलों की कई बार रास्ते में ही मौत हो जाती है।
ट्रामा सेंटर चालू करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से इस संबध में चर्चा करूंगा औश्र जल्दी ट्रामा सेंटर शुरू करेंगे।
कमलेश शाह, विधायक अमरवाड़ा