21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादला…सीएमएचओ डॉ.चौरसिया पर भारी पड़ी सीएम की नाराजगी

स्वास्थ्य संचालनालय ने दिए तबादला के आदेश, जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट बनाया

2 min read
Google source verification
photo_2022-09-23_20-32-08.jpg

छिंदवाड़ा.ग्राम रामाकोना में एक दिन पहले लगाए गए जनसेवा अभियान शिविर में आयुष्मान कार्ड न बनने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवाल का ठीक ढंग से जवाब न देने पर सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया। स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के आदेश पर उन्हें जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट बना दिया गया है तो वहीं सौंसर बीएमओ डॉ.एनके शास्त्री को प्रभारी सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां बता दें कि रामाकोना की जनसभा में सीएम ने जनसमुदाय से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा था। अधिकांश जनता ने नहीं बनने का जवाब दिया था। इस पर सीएम ने तुरंत सीएमएचओ डॉ.चौरसिया को बुलाया था। वे सभा में तुरंत नहीं आ पाए थे। उन्हें एसडीएम अतुल सिंह ने ढंूढकर लाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर नाराजगी जताई थी और आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य 31 अक्टूबर तक पूरा करने की नसीहत दी थी। सीएमएचओ आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी है।
बताया जाता है कि आयुष्मान कार्ड को लेकर जनता में नाराजगी और छिंदवाड़ा में परफारमेंस ठीक न होने पर मुख्यमंत्री नाराज नजर आए। दूसरे दिन सीएमएचओ के तबादले को इस दृष्टि से देखा जा रहा है।
....
आयुष्मान कार्ड में प्रदेश की रैंकिंग में छिंदवाड़ा निचले पायदान पर
मप्र आयुष्मान कार्ड की प्रदेश की रैंकिंग में देखा जाए तो छिंदवाड़ा जिले में 14.85 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनना है। इनमें से अब तक 8.43 लाख व्यक्तियों के ही कार्ड बन पाए हैं। इसका प्रतिशत 56.78 है। प्रदेश के परफारमेंस में छिंदवाड़ा 39वें स्थान पर है। इससे समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना को अधिकारी किस तरह पीछे धकेल रहे हैं। यदि ये कार्ड पूरे बन जाते तो कई बीमारियों में पैसे के अभाव में होनेवाली मौतों को रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
.....
एक नजर में आयुष्मान कार्ड
जिले में पात्र हितग्राही-1485772
अब तक बने कार्ड-843642
परफारमेंस का प्रतिशत-56.78
प्रदेश में जिला रैंकिंग-39 वीं
अब तक मरीजों का उपचार-27334
मरीजों को स्वीकृत राशि-38.91 करोड़ रुपए
इलाज में वितरित राशि-25.20 करोड़ रुपए
वितरित राशि का प्रतिशत-64.76
.....