14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी एसपी अतुल सिंह को मिली छिंदवाड़ा की कमान, जानें प्राथमिकता

सिंह बोले- पुलिस की छवि बनाए रखना होगा मकसद

2 min read
Google source verification
sp atul singh

sp atul singh news

छिंदवाड़ा . मप्र गृह विभाग से शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। कटनी एसपी अतुल सिंह को छिंदवाड़ा एसपी बनाया गया है। वर्ष 2010 बैच के आइपीएस अतुल सिंह से ‘पत्रिका’ ने चर्चा की और उनकी प्राथमिकताएं जानीं। उन्होंने कहा कि एसपी गौरव तिवारी कटनी एसपी भी रहे हैं, यहां पुलिस की छवि बहुत अच्छी है। छिंदवाड़ा की भी एेसी ही स्थिति होगी। मेरी प्राथमिकता होगी कि पुलिस की जो छवि उन्होंने वहां बनाई है उसे बनाए रखूं। छिंदवाड़ा की भौगोलिक स्थिति और अपराध के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। इसीलिए इससे ज्यादा अभी कुछ भी नहीं कह सकता।

दिल से शुक्रगुजार हूं

छिंदवाड़ा एसपी गौरव कुमार तिवारी का स्थानांतरण देवास किया गया है। आदेश आने के करीब दो घंटे बाद ही वे कार्यमुक्त हो गए। ‘पत्रिका’ से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा छिंदवाड़ा में डेढ़ साल बहुत अच्छे रहे। छिंदवाड़ा के लोग बहुत अच्छे हैं। पुलिस ने जितनी भी मुहिम चलाई उनमें जनता का पूरा सहयोग मिला।

बता दें कि एसपी गौरव तिवारी कटनी से स्थानांतरित होकर छिंदवाड़ा आए थे। जब उनका कटनी से तबादला हुआ था, तब वहां के लोगों ने सडक़ों पर उतरकर इसका विरोध किया था। कहा जा रहा था कि राजनीतिक रसूखदार पर एक मामले में कार्रवाई करने के कारण गौरव तिवारी को हटाया गया है। हालांकि शासन अपने फैसले पर अडिग रहा था और गौरव तिवारी ने छिंदवाड़ा की कमान सम्भाली थी।

पहले भी रहे मालवा में

बताया जाता है कि एसपी गौरव तिवारी पहले भी मालवा में रह चुके हैं। वे रतलाम और उज्जैन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब उन्हें देवास का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

विनायक वर्मा होंगे सेनानी

छिंदवाड़ा. एसएएफ आठवीं बटालियन के सेनानी विनायक वर्मा होंगे। २०१३ बैच के आइपीएस का स्थानांतरण राज्यपाल के परिसहाय राजभवन भोपाल से छिंदवाड़ा आठवीं वाहिनी विसबल हुआ है।