19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

बारिश के चलते गिरा पेड़, दो विद्युत पोल टूटे

जिले में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार की बारिश के बाद शनिवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर दो शिक्षक कॉलोनी में एक पेड़ सडक़ पर पेड़ गिर गया।

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिले में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार की बारिश के बाद शनिवार की सुबह शहर के वार्ड नंबर दो शिक्षक कॉलोनी में एक पेड़ सडक़ पर पेड़ गिर गया। सुबह होने के कारण सडक़ पर कोई नहीं था, नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। पेड़ सडक़ पर गिरने से क्षेत्र के दो सीमेंट के विद्युत पोल टूट गए और विद्युत तार जमीन पर आ गए। इससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। विद्युत कंपनी के कर्मचारी दिनभर सुधार कार्य में लगे रहे। करीब 12 घंटे बाद शाम सात बजे विद्युत सेवा बहाल हो पाई।

पूर्व में लाइन की जानी थी शिफ्ट
पूर्व में शिक्षक कॉलोनी क्षेत्र ग्राम पंचायत खजरी में आता था लेकिन नगरनिगम बनने के बाद इस क्षेत्र को वार्ड नंबर दो में शामिल किया गया। इस क्षेत्र में पूर्व में सीमेंट के विद्युत पोल लगाए गए थे जो वर्तमान में काफी जर्जर हो गए हैं। कुछ स्थानों पर इन सीमेंट पोल के बाजू में लोहे के पोल लगाए गए, लेकिन इन्हें शिफ्ट नहीं किया जा सका है। जिन स्थानों पर पोल क्षतिग्रस्त हुए है, वहां भी लोहे के पोल लगे हैं। शनिवार को इन्हीं लोहे के पोल पर लाइन शिफ्ट की गई। क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर अभी भी सीमेंट के पोल हैं, जो हादसे का कारण बन रहे हैं।