18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विसर्जन के दौरान डूबने से दो की मौत

दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के दौरान डैम में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Three bodies recovered by police

Three bodies recovered by police

छिंदवाड़ा . दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के दौरान डैम में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालने के प्रयास किए, लेकिन शाम होने के कारण कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को जिला मुख्यालय से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिली, जिसके कारण देर रात तक शव नहीं निकाले जा सके थे। हालांकि पुलिस बल मौके पर मौजूद था।


लावाघोघरी थाना प्रभारी विमल वासुकी ने बताया कि ग्राम जामलापानी निवासी सुधाकर (२४) पिता हीरालाल उइके रविवार दोपहर बाद गांव के समीप स्थित नवनिर्मित डैम में प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचा था। विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसा करीब चार बजे के आस-पास हुआ। सूचना मिलने के बाद बल मौके पर पहुंच चुका था। इसके अलावा देवगढ़ के पास ग्राम पलासपानी निवासी भीम (३२) पिता घनसू की कतियाढाना डैम में डूबने से मौत हो गई। हादसा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। सूचना पर सांवरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। शव निकालने का प्रयास किया जा रहा था।


गोताखोर की नहीं थी व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्र के नदी, तालाब और डैम पर प्रतिमा विसर्जित की गई। हादसे के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच रही थी, लेकिन सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आए। डूबने वालों को बचाने के लिए गोताखोर नहीं थे। जिला मुख्यालय पर भी एेसी टीम नहीं बनाई गई थी जो सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद कर सके।

स्वाइन फ्लू के मिले तीन नए मरीज
छिंदवाड़ा . जिले में एच-१ एन-१ वायरस के संक्रमण का प्रकोप जारी है। इसके चलते स्वाइन फ्लू संदिग्ध तीन और नए मरीज मिले हैं। इन्हें जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट के आइसोलेशन वार्ड मेें भर्ती किया गया है तथा जांच के लिए ब्लड सेम्पल जबलपुर भेजी गई है। जानकारी के अनुसार नए संदिग्ध मरीजों में एक छिंदवाड़ा, एक चंदनगांव तथा एक मानकादेही खुर्द, उमरेठ का निवासी है।