
Two tractors-trolley seized including JCB on illegal mining
छिंदवाड़ा. देहात थाने के पास पोआमा में शासकीय जमीन में अवैध रूप से मुरम निकालने की सूचना पर तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंची और मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए। तीनों को देहात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि पोआमा में एसआर रियलटी के कॉलोनाइजर विजय वर्मा की कॉलोनी में निर्माण कार्य हो रहा है। इससे लगी शासकीय जमीन में अवैध रूप से मुरम खोदी जा रही थी। सूचना मिलने पर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। इसका प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय भेजा जाएगा। आगे वहीं से कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
रेत खदान: खनिज विभाग ने भेजा पत्र
एक दिन पहले भरतादेव रोड पर कुलबेहरा नदी से जब्त जेसीबी और १२ ट्रैक्टरों के मामले में खनिज विभाग ने तहसीलदार को एक पत्र भेज दिया है। जिसमें मुन्ना पवार की इस खदान में लीज एरिया के अंदर खुदाई और जेसीबी मशीन के उपयोग की अनुमति होना बताया गया है। तहसीलदार ने भी पवार के बयान दर्ज किए। उनका कहना है कि खनिज अधिकारी से पवार को दिए गए अनुमति पत्र को मांगा गया है। उसे शनिवार को उनके समक्ष पेश नहीं किया गया।
सड़क पर नहीं है संकेतक
बोरगांव. शासन के िनियमों व निर्देश के अनुसार सड़क पर सकरी व बड़ी पुलिया, स्पीड ब्रेकर, अंधा मोड़, जेब्रा क्रॉसिंग, सहित स्कूल, अस्पताल के आसपास लोगों की आवाजाही के लिए संकेतक या दिशा ***** बोर्ड नहीं लगे है। इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। क्षेत्र में ऐसे कई संकेतक नदारद है जिसका जिम्मेदार खुद विभाग है और अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों हाईवे पर संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है।
तहसीलदार ने भी पवार के बयान दर्ज किए। उनका कहना है कि खनिज अधिकारी से पवार को दिए गए अनुमति पत्र को मांगा गया है। उसे शनिवार को उनके समक्ष पेश नहीं किया गया।
Published on:
19 Nov 2017 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
