दो साल में बढ़ गए नए गरीब परिवार
वर्ष 2022 के बाद से हुए शादी-ब्याह से छिंदवाड़ा-पांढ़ुर्ना जिले में नए परिवार बने हैं। इनमेंं अनेक गरीब महिलाएं और पुरुष हैं। इन परिवारों की जरूरत नया गैस कनेक्शन है। उन्हें सामान्य गैस कनेक्शन उच्चतम दामों पर खरीदना पड़ रहा है। जबकि उज्ज्वला गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए जाने का प्रावधान है। फिलहाल ऐसे गरीब परिवार गैस कनेक्शन के अभाव में दो वक्त की रोटी लकड़ी-कंडे के चूल्हे पर पका रहे हैं।पिछले वर्ष 2023 में दी थी ये जानकारी
पिछले वर्ष 2023 में गैस कम्पनियों ने छिंदवाड़ा जिले के संदर्भ में ये जानकारी दी थी कि छिंदवाड़ा में उज्ज्वला गैस कनेक्शन संख्या 232194 तथा सामान्य गैस उपभोक्ता संख्या 299361 है। इस तरह कुल 529607 परिवार गैस उपभोक्ता हैं। वर्ष 2024 में उज्ज्वला गैस पोर्टल बंद होने से ये कनेक्शन यथावत् है। सामान्य गैस उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख पार कर गई है।उज्जवला गैस कनेक्शन पोर्टल लम्बे समय से बंद है। छिंदवाड़ा को कोई नया लक्ष्य भी नहीं मिला है।- अंजू मरावी, सहायक आपूर्ति अधिकारी