
chhindwara rain
जुन्नारदेव. जुन्नारदेव विकासखंड में मंगलवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश से कई किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पर भी संकट पैदा हो गया है। वहीं कई किसानों ने अपने खेतों से गेंहू काटकर गहाने के लिए खेतों में ही छोड़ दिया गया था जिसके बाद उन किसानों को भी गेंहू में पानी लगने से खराब होने का अंदेशा बना है। विकासखंड में मंगलवार को एक घंटे से अधिक समय तक बारिश का दौर जारी रहा।जिसके बाद विकासखंड के खेत पानी से भर गए। वर्तमान में भी कई किसानों की फसले कटना शेष रह गई थी इसके बाद किसानों की चिंता बढ़ गई।
जुन्नारदेव नगर में मंगलवार को बेमौसम हुई बारिश ने नगर को तर-बतर कर दिया। मंगलवार करीबन 1 से 1.30 घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद जहां नगरवासियों को तपिश व उमस से राहत मिली वहीं नगवासियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। बारिश के बाद मिर्ची मार्केट में सड़कों और दुकानों के समीप भरे पानी से राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। व्यापारियों ने नपा से यहां चेकर्स लगाने की मांग की है।
सांवरी. वर्तमान में खेती में गेहूं की कटाई एवं गाहनी का काम जोरों पर चल रहा है ऐसे में बेमौसम बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई। सांवरी सहित दर्जनों गांव में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। जिससे गेहूं की फसल में पूरी तरह पानी लग गया।
पांढुर्ना. मंगलवार दोपहर को अचानक आसमान पर काले बादल छाने के बाद शाम करी 5 बजे जमकर बारिश हुई। गर्मी के मौसम में बारिश से ठंडक पसर गई। 20 मिनट तक बारिश होती रही। इस दौरान ठंडी हवाओं ने मौसम को राहत भरा बना दिया था। हालांकि दोपहर बाद से बिजली कटौती ने रात 8 बजे तक परेशान किया।
बड़चिचोली. ग्राम बड़चिचोली के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। तेज हवा के साथ मौसम में आए परिवर्तन के साथ क्षेत्र में काले बादल छा गई और कुछ देर में जमकर बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की।
रामाकोना. रामाकोना सहित आस पास के क्षेत्रो में मंगलवार को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिसके चलते कई जगहों पर नुकसान भी हुआ। शाम को बारिश के साथ बादल भी गरज रहे थे।
सौंसर में गिरे चने के आकार के ओले
सौंसर. नगर सहित क्षैत्र में शाम 4 बजे से लेकर 1 घंटा जमकर हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे। आंधी तूफान भी देखा गया। जिससें लोगों को फिर एक बार समस्या का सामना करना पडा। विगत कुछ दिनों से मौसम में आए बलवाव से वातावरण में बादल, उमस बनी हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशी की मौत
परासिया. ग्राम पंचायत इकलेहरा में मंगलवार की दोपहर अचानक वर्षा होने के कारण वर्षा से पूर्व आकाशीय बिजली गिरने के कारण इकलेहरा निवासी सुरेश यदुवंशी रेल्वे ढाना वार्ड नंबर एक के यहां पेड़ के नीचे बंधे गाय और बछड़ा की मौत हो गई।
Published on:
11 Apr 2018 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
