
यात्रियों को यूटीएस ऐप की जानकारी देते रेलकर्मी।
स्टेशनों पर सामान्य लोग टिकट काउंटर पर कतार लगाकर अपने गंतव्य का टिकट खरीदते हैं। वहीं स्मार्ट यात्री बाहर चाय की चुस्की लेते हुए ही अपने मोबाइल से अपने स्थान के लिए टिकट खरीद रहे हैं। उन्हें न तो किसी काउंटर के सामने लाइन में लगना पड़ा और न ही चिल्लर के लिए परेशान होना पड़ा। यह सब हो रहा है रेलवे के यूटीएस (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) ऐप से। यूटीएस ऐप से अनारक्षित श्रेणी के टिकट के लिए कतार से मुक्ति मिल रही है। कतार में अब वे ही लोग लग रहे हैं, जो इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं कर पाए और इसका संचालन नहीं सीख पाए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सिर्फ जनवरी 2025 में तीन लाख, नौ हजार से अधिक टिकट की बिक्री मोबाइल ऐप से हुई। फरवरी के 10 दिनों में भी 1 लाख 6 हजार से अधिक लोग इसका इस्तेमाल अनारक्षित टिकट अथवा प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए कर चुके हैं।
रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा दी है। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा मासिक सीजन टिकट, क्वार्टली सीजन टिकट भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा।
रेलवे का वाणिज्य विभाग समय-समय पर विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर में अधिक से अधिक यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप की जानकारी दी जाती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके साथ ही मंडल के स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेेंडिंग मशीन से भी टिकट बुक करने की जानकारी दी जाती है।
-दिलीप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
Published on:
21 Feb 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
