23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UTS App:चाय की चुस्कियां लेते हुए बुक कीजिए अपनी टिकट, मिलेगी कई परेशानियों से मुक्ति

- अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को मिली राहत - अब स्टेशन पहुंचते-पहुंचते रास्ते में ही ले लेते हैं टिकट - सिर्फ जनवरी 2025 में ही तीन लाख से अधिक टिकटों की हुई बिक्री

2 min read
Google source verification
Railway News

यात्रियों को यूटीएस ऐप की जानकारी देते रेलकर्मी।

स्टेशनों पर सामान्य लोग टिकट काउंटर पर कतार लगाकर अपने गंतव्य का टिकट खरीदते हैं। वहीं स्मार्ट यात्री बाहर चाय की चुस्की लेते हुए ही अपने मोबाइल से अपने स्थान के लिए टिकट खरीद रहे हैं। उन्हें न तो किसी काउंटर के सामने लाइन में लगना पड़ा और न ही चिल्लर के लिए परेशान होना पड़ा। यह सब हो रहा है रेलवे के यूटीएस (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) ऐप से। यूटीएस ऐप से अनारक्षित श्रेणी के टिकट के लिए कतार से मुक्ति मिल रही है। कतार में अब वे ही लोग लग रहे हैं, जो इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं कर पाए और इसका संचालन नहीं सीख पाए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सिर्फ जनवरी 2025 में तीन लाख, नौ हजार से अधिक टिकट की बिक्री मोबाइल ऐप से हुई। फरवरी के 10 दिनों में भी 1 लाख 6 हजार से अधिक लोग इसका इस्तेमाल अनारक्षित टिकट अथवा प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए कर चुके हैं।

ऐप के जरिए मिलती है यह सुविधा

रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक करने की सुविधा दी है। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा मासिक सीजन टिकट, क्वार्टली सीजन टिकट भी बुक किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा।

ऐसे बुक कर सकते हैं ऐप से टिकट

  • लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
  • टिकटों के प्रकार का चयन करें।
  • टिकट के भुगतान के लिए आर-वैलेट का उपयोग करें। आर-वैलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
  • -डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से भी भुगतान किया जा सकता है।

रेलवे का वाणिज्य विभाग समय-समय पर विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर में अधिक से अधिक यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप की जानकारी दी जाती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके साथ ही मंडल के स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेेंडिंग मशीन से भी टिकट बुक करने की जानकारी दी जाती है।
-दिलीप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक