
Vaishya Mahasammelan Chhindwara
बैठक : वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा इकाई ने की तैयारियां पर चर्चा
छिंदवाड़ा . वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा इकाई की बैठक प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने नागरिक अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों को कार्यभार सौंपा। प्रदेश महामंत्री झांझरी ने कहा कि वैश्य समाज के सभी घटकों के जिला अध्यक्ष या पदाधिकारियों द्वारा राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कहा गया कि कि नजूल एवं लीज के मामलों में लगने वाले शुल्क में भारी कमी कर राजस्व मंत्री ने जन हितेषी निर्णय लिया है, जिसका लाभ संपूर्ण मध्यप्रदेश की आम जनता को प्राप्त हो रहा है। जिला प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया की 16 जून को कार्यक्रम दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक रानी कोठी में होगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं सीजीएमआरएस प्रोजेक्ट प्रभारी जेपी नेमा ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले युवा इकाई के जिलाध्यक्ष नितिन जैन को वैश्य रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज भारद्वाज ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी तहसील से आजीवन सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष सुदीप जैन ने बताया कि इस मौके पर समाजसेवी जयशंकर साहू को वैश्य विभूति सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही वैश्य रत्न सम्मान समारोह एवं आजीवन सदस्यों का जिला सम्मेलन भी होगा।
इस दौरान प्रमोदचंद रांवका, प्रशांत सोनी, दिलीप पाटनी, महेश चांडक, आशीष पाटोदी, मनीष लुहाडिय़ा सोनू, मनोज बाकलीवाल, चंद्रकुमार जैन चंदू, विशाल माहेश्वरी, मनमोहन चांडक, अरविंद नेमा अजयराज जैन, संदीप जैन, आरके सोनी, संदीप जैन प्रशिक्षण अधिकारी, ब्रजेश काल्पीवार, नीरज असाटी, विजय गोयल, अमित बज, डॉ एस सी जैन, राजेश जैन, विकास वात्सल्य, अर्पित नेमा, कपिल जैन, नितेश जैन, राघवेंद्र वसूले, सुनील अग्रवाल, दीपक साहू, धर्मेन्द्र साहू, आशीष जैन, दिनेश अग्रवाल, शैलेष जैन, प्रवीण जैन, पूनमचंद जैन, राजेश नेमा, राजा जैन, पीयूष मालवीय, विवेकराज जैन, अमित जैन, विकास जैन विक्की, मोहित साहू, शुभम साहू आदि भी उपस्थित रहे।
Published on:
13 Jun 2018 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
