19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्य महासम्मेलन की ग्राम सम्पर्क यात्रा नौ से

सात दिन तक ग्रामीण क्षेत्र के वैश्य बंधुओं से होगा सघन संपर्क

2 min read
Google source verification
Vaishya Mahasammelan

Vaishya Mahasammelan

- समाज के संगठन को मजबूत करने की कवायद
छिंदवाड़ा. जिले की सुदूर ग्राम पंचायतों में निवासरत वैश्य बंधुओं से सम्पक्र कर समाज के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय सघन ग्राम सम्पर्क यात्रा नौ मार्च को शुरू की जा रही है। 15 मार्च तक चलने वाली इस यात्रा के जरिए विभिन्न ग्रामों में पहुंचा जाएगा। यात्रा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि इस सम्पर्क यात्रा में विभिन्न जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ही रात्रि विश्राम होगा एवं वैश्य बंधुओं से मुलाकात कर संगठन को और मजबूत करेंगे।
जिला इकाई अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने बताया कि सर्वसम्मति से सम्पर्क यात्रा प्रभारी सुदीप जैन (जिला प्रभारी युवा इकाई), सह प्रभारी धर्मेंद्र साहू (जिला महामंत्री युवा इकाई) एवं ग्राम व्यवस्था प्रभारी अजयराज जैन (रानू) को नियुक्त किया गया है। ग्राम सम्पर्क यात्रा को लेकर वैश्य समाज और वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में संभागीय महामंत्री अनिल गुप्ता, तहसील अध्यक्ष जेपी नेमा, जिलाध्यक्ष युवा इकाई नितिन जैन, जिला महामंत्री विवेक साहू बंटी, दिलीप पाटनी, प्रशांत सोनी, शालीन अग्रवाल, नितेश जैन, अरविंद नेमा, विनोद लुहाडिय़ा शेरू, सिमंदर पाटनी, अंकित जैन, विवेकराज जैन बंटी, विकास वात्सल्य, मनीष लुहाडिय़ा सोनू, प्रभात अग्रवाल, पंकज जैन पप्पू, अशोक अग्रवाल, मुकेश लुहाडिय़ा टोनू, आरके सोनी, राज पाटनी, एमएल गुप्ता, अजय चौरसिया, मनोज बाकलीवाल, शैलेन्द्र जैन, विजय गोयल, हरीश खंडेलवाल समेत अन्य वैश्य बंधु उपस्थित थे।

मैसेज भेजें और लें नया बिजली कनेक्शन

छिंदवाड़ा. मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने ग्रामीणों के लिए नई सुविधा देने की घोषणा की है। ग्रामीण किसी भी मोबाइल से कम्पनी के मोबाइल नम्बर ९४२५८०७२५७ पर एक मैसेज भेजकर नया बिजली कलेक्शन ले सकते हैं। वहीं वर्तमान में चल रहे बिजली कनेक्शन का लोड भी बढ़वा सकते हैं। इसके लिए किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। बस मैसेज बॉक्स में ‘नया कनेक्शन’ या फिर ‘लोड बढ़ाना’ टाइप कर कम्पनी के उक्त मोबाइल नम्बर पर भेज दें। कम्पनी के कर्मचारी औपचारिकताएं पूरी कर सम्बंधित को कनेक्शन देंगे।