
वर दे वीणा वादिनी, वर दे से गूंजे स्कूल परिसर
छिंदवाड़ा. सौंसर. सरस्वती शिशु मंदिर में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन एवं समर्पण दिवस मनाया गया। अतिथियों में निताजी बोडख़े एवं ज्ञानेश्वरी बिसेन दीदी उपस्थित थी। अपने उदबोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा न केवल विद्यार्थी को अपने पैरों पर खड़ा करती हैं, बल्कि उसे अपने माता-पिता, ग्राम, जाति, समाज,धर्म, संस्कृति, और अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर स्कूल के भैया-बहन, इनकी माताएं , प्रधानाचार्य सरिता टूनकीकर एवं दीदी उपस्थित थीं।
बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम खमरा में वसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों को ब्राह्मी का सेवन कराया गया। इस कार्यक्रम को पं. रामविशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में दस -ग्यारह चरणों में विद्यार्थियों को सरस्वती पूजन एवं कवच धारण तथा पूर्ण विधि विधान के उपरांत विधार्थियों को ब्राहीपान कराया गया। पं. रामविशाल शुक्ल, पं. वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 वर्षों से खमरा के ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में पृथ्वीराज ठाकुर,शिवराम चौरसियां ने भागवत भगवान पुजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं के साथ ब्राह्मीपान किया। कार्यक्रम में गजानंद साहू, शोभाराम, मनोज श्रीवास, पप्पु जैन, नीरज नामदेव, विजय साहू, शोभाराम साहु आदि मौजूद रहे।
Published on:
31 Jan 2020 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
