छिंदवाड़ा। गुरैया की थोक सब्जी मंडी में जमकर अव्यवस्था रहती है। हर दिन वाहनों का बेतरतीब जमघट, यहां वहां फैली सब्जियों की दुकानों के कारण आवागमन अवरुद्ध होता है, जबकि मंडी के पास अभी भी एक हेक्टेयर रिक्त भूखंड है और मंडी के दो तिहाई व्यापारियों के पास दुकानें एवं भूखंड आरक्षित हैं। दरअसल, गुरैया सब्जी मंडी में मुख्य द्वार के समीप से ही दुकानें लगनी शुरू हो जाती हैं, जबकि यह स्थान वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित है।