
Vehicle seized with teak wood
छिन्दवाड़ा/सौंसर. वन परिक्षेत्र सौंसर की टीम ने शुक्रवार को सागौन की लकड़ी व एक वाहन जब्त किया है। इस सम्बन्ध में मुखबिर से सूचना मिलते ही वन मंडलाधिकारी अखिल बंसल के मार्गदर्शन, उपवन मंडलाधिकारी
प्रमोद चोपडे ,परिक्षेत्र अधिकारी शिव कुमार गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम ने लेंढोरी अंबाडा पांढुर्ना मार्ग पर महिंद्रा पिकअप वाहन को अवैध सागौन चरपट ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी वाहन मालिक प्रभाकर मानिक कवडेती निवासी गडमऊ के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। जब्ती में मोहगांव वृत्त का स्टाफ मोहम्मद असलम खान परिक्षेत्र सहायक, शादाब कुरेशी, वनरक्षक विशाखा इवनाती, सुनीता भारती,रवि जाटव एवं पांढुर्णा परिक्षेत्र से स्टाफ का सहयोग रहा।दमुआ रोड पर जीएम ऑफि स के पास सडक़ किनारे एक सूखे पेड़ से हादसे का डर है। लोगों का कहना है कि समय रहते ध्यान देने की जरूरत है। यहां २४ घंटे आवागमन होता है। पेड़ गिर गया तो दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने जिम्मेदारों से पेड़ को कटवाने की मांग की है।ग्राम पंचायत खापा स्वामी में अवैध रूप से पत्थरों का खनन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोक भट्टी टाकिया नाला के पास अवैध रूप से गिट्टी पत्थर का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भर कर जामाई की ओर ले जाया जाता है। रास्ते में कई बार पत्थर गिट्टी सडक़ पर फैलती हुई जाती है, जिससे हादसे की आशंका रहती है । आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । लोगों ने प्रशासन से अवैध उत्खनन रोकने पर अंकुश लगाने की मांग की है।
Published on:
19 Dec 2021 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
