छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओं का स्लोगन देते हुए 27 जनवरी से सात फरवरी तक प्रदेशव्यापी चिकित्सक संपर्क यात्रा निकाली है। यह विभिन्न जिलों से होते हुई छिंदवाड़ा पहुंची। इसमें छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय से सभी शासकीय और स्वशासी चिकित्सकों ने सम्मिलित होकर अपना विरोध दर्ज कराया। यात्रा के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य बताया।