20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

emergency: कमलनाथ ने इमरजेंसी पर किया बड़ा खुलासा, देखें video

एमपीएल मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आदित्य ठाकरे को इतिहास के पन्नो में छुपी बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब देश में इमरजेंसी लगी थी तब....

Google source verification

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जन आक्रोश सभा को संबोधित हुए कहा कि प्रदेश के एक करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। यही नौजवान प्रदेश का भविष्य लिखेंगे। बेरोजगार रहकर नौजवान भविष्य कैसे लिखेंगे। आज प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन, बेरोजगारी, महिला अत्याचार, आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है। कमलनाथ ने कहा कि ये मैं नहीं कहता, केंद्र सरकार के आंकड़े कहते हैं। आपको समझना होगा कि आने वाला चुनाव किसी पार्टी, प्रत्याशी का नहीं बल्कि प्रदेश के भविष्य का है।
कमलनाथ ने इमरजेंसी पर किया बड़ा खुलासा
एमपीएल मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आदित्य ठाकरे को इतिहास के पन्नो में छुपी बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब देश में इमरजेंसी लगी थी। तब संजय गांधी ने मुझसे बालासाहेब ठाकरे से मिलने के लिए कहा था। मैं उनसे मिलने पहुंचा तो मैनें कहा कि सभी दल विरोध कर रहे है तो उन्होंने मुझे टोकते हुए कहा कि शिवसेना आपके साथ है।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पांढुर्ना का विकास दोगुना तेजी से होगा। विधायक निलेश उइके ने कहा तीन साल पहले शिवाजी प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठी थी। हमने वचन दिया था कि प्रतिमा स्थापित करेंगे। आज वह मांग पूरी हो गई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभा में जिला कंाग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, प्रदेश महासचिव उज्जवल सिंह चौहान, जतन उइके, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वास कांबे, नगर अध्यक्ष जयंत घोडे, शारदा धुमाल, सुनील बुधराजा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

‘दोगुनी तेजी से चल रही घोषणा मशीन’
परासिया. जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने आए कमलनाथ ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा शिवराज सिंह की घोषणा करने की मशीन दोगुनी तेजी से चल रही है। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि यहां पर लोगों के मकान तोडऩे की स्थिति बनी थी, कमलनाथ के हस्तक्षेप के बाद इस कार्रवाई पर रोक लगी। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को पट्टा वितरण किया जाएगा। सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सांसद नकुलनाथ ने भी संबोधित किया। सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, सोहन वाल्मिक, संजय पुन्हार, रइस खान, जमील खान, नरेन्द्र विश्वकर्मा, अंसार सिद्दकी, वीर बहादुर, गोपालराव संभारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
शिवराज झूठ बोलकर पचाते हैं खाना:

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की नई आबादी दुर्गा चौक पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब तक झूठ नहीं बोलते उनका खाना नहीं पचता। उनकी झूठी घोषणाओं, 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार और भ्रष्टाचार ने प्रदेश के विकास को हजारों साल पीछे धकेल दिया है।